Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kieron Pollard smashes a 19 ball fifty to lead Trinbago Knight Riders to victory over St Lucia Kings in CPL 2024

37 की उम्र में और खूंखार हुए किरोन पोलार्ड, सिर्फ छक्कों में की डील; ठोकी तूफानी फिफ्टी और टीम को दिलाई जीत

  • किरोन पोलार्ड 37 की उम्र में और भी ज्यादा खूंखार हो गए हैं। इस बार उन्होंने 19 गेंदों में तूफानी फिफ्टी ठोककर अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया है। पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 03:29 AM
share Share

ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है, लेकिन वे अभी भी प्रोफेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं। उनकी उम्र 37 के पार हो चुकी है, लेकिन ऐसा लगता है कि इस उम्र में वे और भी ज्यादा खूंखार हो चुके हैं। पिछले ही महीने उन्होंने राशिद खान की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़े थे, जबकि अब उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल में तूफानी फिफ्टी ठोककर टीम को जीत दिलाने का काम किया है।

किरोन पोलार्ड ने 19 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली और अपनी कप्तानी वाली टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ जीत दिलाई। एक समय पर लग रहा था कि ट्रिनबागो की टीम के लिए जीतना मुश्किल है, लेकिन एक ही ओवर में किरोन पोलार्ड ने मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने 19वें ओवर में 4 छक्के लगाकर लगभग मैच को खत्म कर दिया था। आखिरी ओवर में जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी। पहली गेंद पर अकील हुसैन ने चौका जड़कर मैच फिनिश कर दिया।

ये भी पढ़ेंः नवजोत सिंह सिद्धू ने शेन वॉर्न को बताया सर्वकालिक महान स्पिनर, लेकिन क्या साथ में कर दिया ट्रोल?

ट्रिनबागो की टीम का स्कोर 17 ओवर के बाद 156 रनों पर 6 विकेट था। जीत के लिए 3 ओवर में 32 रन चाहिए थे। 18वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने सिर्फ 5 रन खर्च किए तो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स पर दबाव आ गया। हालांकि, ऐसे दबाव किरोन पोलार्ड के लिए अपने करियर में आम बात रहे हैं। किरोन पोलार्ड ने 19वें ओवर में मैथ्यू फोर्ड को निशाना बनाने का प्रयास किया और उस ओवर में 4 छक्के जड़कर मैच को एकतरफा कर दिया। बाद में विनिंग रन अकील हुसैन ने बनाया।

किरोन पोलार्ड ने 19 गेंदों में बिना कोई चौका लगाए और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने एक विकेट भी लिया था। इस तरह उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। टी20 क्रिकेट में 13209 रन पोलार्ड बना चुके हैं और एक गेंदबाज के तौर पर उन्होंने 322 विकेट निकाले हैं। वे टी20 क्रिकेट के सर्वकालिक महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं। उस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो का नाम भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें