Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kevin Pietersen Reacts to Pakistan Head coach Gary Kirsten Resignation Says Pakistan Cricket Stop doing it to yourselves

ऐसा करना बंद करो पाकिस्तान...गैरी कर्स्टन का ये फैसला केविन पीटरसन को तीर की तरह चुभा

  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है। पीटरसन ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट ने दो कदम पीछे खींच लिए हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 09:07 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 56 वर्षीय कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ मतभेद के कारण यह फैसला लिया। उन्हें इस साल अप्रैल में कोच नियुक्त किया गया था। उनका 6 महीने के भीतर ही पाकिस्तान से नाता टूट गया। कर्स्टन का फैसला इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को तीर की तरह चुभा है। उन्होंने कर्स्टन के पद छोड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट को आड़े लिया। साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज कर्स्टन 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं।

पीटरसन ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि पाकिस्तान क्रिकेट गैरी कर्स्टन को बतौर कोच कैसे खो सकता है? पिछले कुछ हफ्तों में एक कदम आगे बढ़ने के बाद आज दो कदम पीछे खींच लिए। खुद के साथ ऐसा करना बंद करो। इस तरह का काम करते रहने के लिए बहुत अधिक प्रतिभा की जरूरत होती है। पीटरसन की पोस्ट पर क्रिकेट फैंस के काफी रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि पाकिस्तान को कोचिंग देना एक सर्कस में काम करने जैसा है। विदेशी कोचों के लिए बहुत सम्मान है, क्योंकि राजनीति और अतिरिक्त शोर के साथ यह आसान काम नहीं।

पीसीबी ने कर्स्टन के अचानक पद छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया है। वहीं, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्स्टन ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का चयन करने और नया कप्तान नियुक्त करने के लिए उनकी राय नहीं लिए जाने से नाखुश थे। इससे पहले पीसीबी ने टीम के चयन से जुड़े उनके अधिकार वापस ले लिए थे, जिसे मतभेद का मुख्य कारण माना जा रहा है। टीम का चयन करना अब विशेष रूप से चयन समिति का क्षेत्र है। पीसीबी ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनाया है।

पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। यह सीरीज 4 नवंबर से शुरू होगी। उसके बाद पाकिस्तान को 24 नवंबर से जिम्बाब्वे में तीन वनडे और तीन टी20 में उतरना है। टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सीमित ओवरों की टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। सूत्र ने कहा, ''गिलेस्पी ने बोर्ड को सूचित कर दिया है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ और उसके बाद होने वाले सीमित ओवरों के मैचों के लिए उन्हें कोई दूसरा कोच नियुक्त करना होगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें