'कबूतर जैसा उछलता रहता है', रिजवान की अपील करने की आदत से परेशान हैं अंपायर, भारत के अनिल चौधरी ने सुनाई खरी खोटी
- पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान की गिनती उन विकेटकीपर्स में होती है, जो स्टंप के पीछे काफी एक्टिव रहते हैं और अपील करते रहते हैं। हालांकि अंपायर अनिल चौधरी रिजवान की लगातार अपील करने की आदत से काफी परेशान हुए थे और उन्होंने अपने साथी अंपायर से रिजवान के बेवजह अपील करने की आदत के बारे में बताया था।
भारत के अंपायर अनिल चौधरी ने शनिवार को पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की विकेटकीपिंग को लेकर एक खुलासा किया है, जिसकी वजह से उन्हें अंपायरिंग करने में काफी मुश्किलें आई थी। अलग-अलग फॉर्मेट में 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर चुके अनिल ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि मोहम्मद रिजवान की मैच के दौरान बार-बार अपील करने की आदत के कारण उन्होंने उनकी अपील को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था और उन्होंने अपने सहयोगियों को भी इसके बारे में चेतावनी दी। रिजवान के इस व्यवहार से सावधान रहने के लिए कहा था।
यूट्यूब शो ‘2 स्लॉगर्स’ पर बातचीत के दौरान अनिल चौधरी से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ऐसे मैच में अंपायरिंग की है जिसमें रिजवान खेले हों। हालांकि वह खिलाड़ी की पहचान तुरंत नहीं कर सके, उन्हें एशिया कप का एक मैच याद आया, जहां रिजवान लगातार अपील कर रहा था। इसके बाद उन्होंने कहा कि अंपायर मैच के दौरान की गई अपील के आधार पर अच्छे और बुरे विकेटकीपरों के बीच अंतर करते हैं।
उन्होंने कहा, ''वह बहुत अपील करता है। मैंने अपने साथी अम्पायर को भी सचेत रहने को कहा। हर गेंद पर चिल्लाता है। एक समय ऐसा आया था जब अंपायर उसकी अपील मानने के करीब आया था लेकिन फिर उसे मेरी बात याद आ गई और उसने आउट देने से मना कर दिया। वो नॉट आउट ही निकला। क्या वो वही है जो लिपस्टिक जैसा कुछ लगाता है? वह कबूतर की तरह उछलता रहता है। देखिए अच्छे अंपायर जानते हैं कि अच्छा विकेटकीपर कैन है। अगर अंपायर अच्छा है, तो ये विकेटकीपर हार जाते हैं। और इतना टेक्नोलाजी आ गया है, क्यों अपनी बेइज्जती करवा रहे हो? उल्टा सीधा निकल जाएगा, तो लोग आपका ही मजाक उड़ाएंगे।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।