Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Karun Nair breaks Ruturaj Gaikwad record for highest run getter as captain in Vijay Hazare Trophy

करुण नायर का विजय हजारे ट्रॉफी में जलवा बरकरार, ऋतुराज, मयंक और शॉ का तोड़ दिया रिकॉर्ड

  • करुण नायर ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में एक और अर्धशतकीय पारी खेली। वह टूर्नामेंट में 752 रन बना चुके हैं और एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on

बल्लेबाज करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। नायर ने गुरुवार को ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की टीम के खिलाफ शानदार पारी खेली। विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है, ये मैच जीतने वाली टीम शनिवार को फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी।

करुण नायर बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ के लिए सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी और यश राठौड़ शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 224 रन जोड़े। 35वें ओवर में सत्यजीत बाछव ने यश राठौड़ को बोल्ड कर महाराष्ट्र को पहली सफलता दिलाई। यश राठौड़ ने 101 गेंदों में 14 और एक छक्के की मदद से (116) रनों की पारी खेली। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने सात पारियों में छठी बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया। उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 88 रन की पारी खेली।

करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में बतौर कप्तान एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का गायकवाड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 33 वर्षीय नायर ने टूर्नामेंट में 752 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं और उनका औसत 752 का है। नायर भारत की प्रमुख लिस्ट ए प्रतियोगिता में किसी टीम की अगुवाई करते हुए एक सत्र में 700 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले कप्तान हैं। यह रिकॉर्ड पहले गायकवाड़ के नाम था, जिन्होंने 2022-23 सत्र के दौरान पांच पारियों में 220 की औसत से 660 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक शामिल हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन

करुण नायर- 752 (विदर्भ)

ऋतुराज गायकवाड- 660 (महाराष्ट्र)

पृथ्वी शॉ- 650 (मुंबई)

मयंक अग्रवाल-619 (कर्नाटक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें