केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए बनाया महारिकॉर्ड, अपने पूर्व कप्तान को लगाई धोबी पछाड़
- केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी टीम के पूर्व कप्तान रोस टेलर को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। पूर्व कप्तान केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। केन विलियमसन ने अपनी टीम के पूर्व कप्तान और लंबे समय तक टीम में साथी रहे रोस टेलर को पीछे छोड़ दिया है। केन विलियमसन ने ये उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान हासिल की।
रोस टेलर ने कीवी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 18,199 रन बनाए थे, लेकिन 22 सितंबर 2024 को केन विलियमसन उनसे आगे निकल गए। 34 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज को श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टेलर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 72 रनों की जरूरत थी और उन्होंने दूसरी पारी में 30 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन पहले से ही टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब वे कीवी टीम के लिए टॉप स्कोर इंटरनेशनल क्रिकेट में बन गए हैं। इस मैच की पहली पारी में केन विलियमसन 55 रन बनाकर आउट हुए थे और दूसरी पारी में जैसे ही उन्होंने 17वां रन बनाया तो वे रॉस टेलर से आगे निकल गए। दोनों पारियों में उन्होंने 85 रन बनाए।
केन विलियमसन के अब 359 मैचों (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में 18,213 रन हो गए हैं। 2021 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड को भारत पर जीत दिलाने वाले कप्तान केन विलियमसन ने 10 अगस्त 2010 को दांबुला में भारत के खिलाफ खेले गए वनडे इंटरनेशनल मैच में कीवी टीम के लिए डेब्यू किया था। उसी साल उन्होंने टेस्ट डेब्यू भी किया था और 15 अक्टूबर 2011 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन
केन विलियमसन – 18,213
रॉस टेलर – 18,199
स्टीफन फ्लेमिंग – 15,289
ब्रेंडन मैकुलम – 14,676
मार्टिन गुप्टिल – 13,463
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।