Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kamindu Mendis matches Pakistan Saud Shakeel for the most 50 scores in consecutive Tests from debut

कमिंदु मेंडिस का एक और धमाका, टेस्ट क्रिकेट में की खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर बैटर कमिंदु मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कमिंदु अब पाकिस्तान के युवा बैटर साउद शकील की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 04:41 PM
share Share
Follow Us on

श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर बैटर कमिंदु मेंडिस ने एक बार फिर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज से गॉल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुआ है। श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। श्रीलंका ने 106 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे। कमिंदु मेंडिस ने पहले एंजलो मैथ्यूज के साथ मिलकर और फिर कुसल मेंडिस के साथ मिलकर श्रीलंकाई पारी को संभाला। कमिंदु शतक लगा चुके हैं और श्रीलंका का स्कोर 260 के पार पहुंचा चुके हैं। यह कमिंदु के करियर का महज सातवां टेस्ट शतक है और उन्होंने अभी तक खेले गए अपने सातों टेस्ट मैचों में 50+ स्कोर बनाया है। डेब्यू से लेकर लगातार टेस्ट मैचों में 50+ स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब पाकिस्तान के बैटर साउद शकील के साथ-साथ कमिंदु का भी हो गया है। साउद शकील ने पिछले साल जुलाई में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसकी कमिंदु ने बराबरी कर ली है।

शकील ने तब भारत के सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज के बेसिल बुचर, पाकिस्तान के सईद अहमद और न्यूजीलैंड के बर्ट सटक्लिफ का रिकॉर्ड तोड़ा था। इन चारों ने अपने डेब्यू से लेकर लगातार छह टेस्ट मैचों में 50+ स्कोर बनाया था। मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 800 रनों का भी आंकड़ा छू लिया। कमिंदु ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल मैदान पर ही डेब्यू किया था और 61 रनों की पारी खेली थी, इसके बाद मार्च 2024 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में क्रम से 102, 164, नॉटआउट 92 और 9 रनों की पारियां खेलीं।

कमिंदु ने इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए। साउद शकील ने पहले सात टेस्ट मैचों में जो रन बनाए वो एशियाई पिचों पर ही बनाए,  वहीं कमिंदु ने तीन टेस्ट मैच इंग्लैंड में भी खेले हैं। कमिंदु जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं, उनका फ्यूचर काफी ब्राइट नजर आ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें