Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Josh Hazlewood ruled out of IND vs AUS 2nd Adelaide Test a big blow to Pat Cummins Australia

IND vs AUS: भारत की नींद उड़ाने वाला गेंदबाज हुआ चोटिल, दूसरे टेस्ट से पहले बढ़ी पैट कमिंस की मुश्किलें

  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि हेजलवुड साइड स्ट्रेन के चलते बाहर हुए हैं, उनकी जगह सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट टीम में आए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 Nov 2024 07:45 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है, मगर इस टेस्ट से पहले मेजबानों के लिए बुरी खबर आ रही है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण दूसरे डे-नाइट टेस्ट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इसकी पुष्टि कर दी है और साथ ही बोर्ड ने दो अनकैप्ड प्लेयर को उनके बैकअप के रूप में स्क्वॉड में भी जोड़ा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि हेजलवुड साइड स्ट्रेन के चलते बाहर हुए हैं, उनकी जगह सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट टीम में आए हैं।

ये भी पढ़ें:334.78 के SR से ईशान किशन ने काटा गर्दा, झारखंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में मौका मिलना मुश्किल है क्योंकि स्क्वॉड में पहले से ही स्कॉट बोलैंड मौके का इंतजार कर रहे हैं। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की तिकड़ी होने की वजह से इस होनहार गेंदबाज को अभी तक अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला है।

बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 20.34 की औसत के साथ 35 विकेट चटकाए हैं। बोलैंड भारत के खिलाफ वॉर्म-अप मैच का भी हिस्सा होंगे।

बोलैंड ने आखिरी टेस्ट 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान खेला था।

ये भी पढ़ें:U19 एशिया कप में IND vs PAK मैच आज, जानें कहां और कैसे देखें लाइव

भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को जोश हेजलवुड की कमी खलेगी। पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट हुआ था तो हेजलवुड ने ही टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस तेज गेंदबाज ने महज 5 ओवर में 8 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए थे, पूरी भारतीय टीम उस दौरान 36 रन पर सिमट गई थी।

वहीं मौजूदा सीरीज में भी उनकी शुरुआत अच्छी रही थी। पहली पारी में 4 विकेट चटकाने के साथ-साथ दूसरी पारी में भी उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी।

बता दें, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों की बुरी हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज में टीम 0-1 से पीछे चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें