Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jos Buttler hits 115 meter long six which team will buy him in ipl mega auction

WI vs ENG: बटलर का 115 मीटर का SIX नहीं देखा तो क्या देखा, IPL में किस टीम की चमकेगी किस्मत?

इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान जोस बटलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में धमाकेदार बैटिंग की और इस दौरान 115 मीटर लंबा छक्का भी जड़ा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 01:03 PM
share Share

इंग्लैंड के वनडे और टी20 टीम के कप्तान जोस बटलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ वापसी की है। इसी साल जून में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद बटलर चोट के चलते लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर रहे। 9 नवंबर को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ कमबैक मैच जब खेला, तो पहले मैच में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए, लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने दमदार बैटिंग की। बटलर ने 45 गेंदों पर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। बटलर ने इस पारी के दौरान आठ चौके और छह छक्के लगाए, जिसमें से एक छक्का तो 115 मीटर लंबा था। गुणाकेश मोटी की गेंद पर बटलर ने यह दमदार शॉट लगाया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में बटलर उतरने वाले हैं क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। बटलर की इस पारी ने कई फ्रेंचाइजी टीमों की आंखों में चमक ला दी होगी। बटलर जिस भी टीम में जाएंगे, उसकी किस्मत चमक जाएगी, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के लिए भी वह कई यादगार पारी खेल चुके हैं।

वेस्टइंडीज को सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत दर्ज की। सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मैच 14 नवंबर को खेला जाना है।

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 158 रन बनाए। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 41 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद और डैन मूसले ने दो-दो विकेट चटकाए। 14.5 ओवर में इंग्लैंड ने महज तीन विकेट गंवाकर 161 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। बटलर के अलावा विल जैक्स ने 38 रनों की पारी खेली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें