Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jofra Archer to play first ODI Match for England in 18 months

18 महीने बाद वनडे इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आएंगे जोफ्रा आर्चर, इंग्लैंड की टीम के कप्तान ने किया ऐलान

  • 18 महीने बाद जोफ्रा आर्चर वनडे इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आएंगे। इंग्लैंड की टीम के कप्तान हैरी ब्रूक ने इस बात का ऐलान कर दिया है। आर्चर ने आखिरी वनडे मैच इंग्लैंड के लिए मार्च 2023 में खेला था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 08:23 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार 19 सितंबर से होने वाली है। इस सीरीज के लिए के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी इंग्लैंड की टीम में जगह मिली है और वे 18 महीने लंबे इंतजार के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले इस मैच से पहले जोफ्रा आर्चर ने मार्च 2023 में इंग्लैंड के लिए कोई वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था। हाल के वर्षों में कोहनी और पीठ की चोटों के बाद 29 वर्षीय खिलाड़ी का इंग्लैंड ने सही तरीके से मैनेज किया है और उनको एकसाथ इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं धकेला है।

जून आयोजित हुए टी20 विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के बाद से जोफ्रा आर्चर को टी20 क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। अब इंग्लैंड के स्टैंड-इन कैप्टन हैरी ब्रूक ने पुष्टि की है कि ससेक्स का यह तेज गेंदबाज पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड के लिए खेलेगा। कप्तान ने ये भी बताया है कि मैच के दौरान उनके वर्कलोड पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। जरूरत होगी तो उनको 10 ओवर गेंदबाजी करनी पड़ सकती है। ब्रुक ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, "वह निश्चित रूप से विश्व विजेता हैं और उन्हें अपने साथ लेकर मैदान पर उतरना और उनका सामना करना अच्छा रहेगा।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने नेट्स में उनका ज्यादा सामना नहीं किया है, मैं उनसे दूर रहने की कोशिश करता हूं। वह हमारे सबसे मजबूत सीमर हैं और उन्हें सफेद गेंद में भी काफी अनुभव है। मैं उनके साथ काम करने और उन्हें फिर से खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं।" आर्चर ने भले ही साल 2019 में इंग्लैंड के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और उसी साल वर्ल्ड कप में सात मैच खेले थे, लेकिन वे अभी तक सिर्फ 21 वनडे इंटरनेशनल मैच ही खेल सके हैं। चोट के कारण वे कई बार टीम से बाहर हुए हैं और अब 18 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। 14 महीने बाद एशेज सीरीज होनी है। उस पर आर्चर की नजरें हो सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें