जोफ्रा आर्चर की IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 'वाइल्ड कार्ड' एंट्री, लग सकती है बोली
- जोफ्रा आर्चर की IPL 2025 मेगा ऑक्शन में एंट्री हो गई है। एक तरह से ये वाइल्ड कार्ड एंट्री है। हालांकि, इस पर अभी बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन उन पर बोली लग सकती है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम उस लिस्ट में शामिल नहीं है, जो बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए फाइनल की है। इंग्लैंड के 37 खिलाड़ी इस 574 खिलाड़ियों वाली लिस्ट का हिस्सा हैं, लेकिन जोफ्रा आर्चर का नाम इसमें शामिल नहीं था। अब खबर है कि जोफ्रा आर्चर को मेगा ऑक्शन में एंट्री मिल गई है, जो एक तरह से वाइल्ड कार्ड एंट्री है। आमतौर पर ऐसा होता नहीं है कि जो खिलाड़ी फाइनल लिस्ट में ना हो और उसे मेगा ऑक्शन में शामिल कर लिया जाए। ये कैसे संभव हुआ है, इस पर जल्द जानकारी सामने आएगी।
दरअसल, द क्रिकेटर की रिपोर्ट की मानें तो जोफ्रा आर्चर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 10 में से कोई भी टीम खरीद सकती है, क्योंकि उन पर बोली लग सकती है। उनका नाम फाइनल लिस्ट में फिर से आ गया है। हालांकि, बीसीसीआई और आईपीएल की ओर से कोई अपडेट इस बारे में नहीं आया है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी है। 24 और 25 नवंबर को जेद्दाह में ये मेगा ऑक्शन होना है। माना जा रहा था कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन बाद में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी के कहने पर नाम वापस ले लिया था।
दो साल के बैन हो जाते जोफ्रा आर्चर
अगर ईसीबी के कहने पर उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद आईपीएल मेगा ऑक्शन से पल्ला झाड़ा तो उन पर दो साल का बैन लग सकता था। वे आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन और फिर 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होते। बीसीसीआई ने नियम बनाए हुए हैं कि जो खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होगा तो उसे मिनी ऑक्शन में भी जगह नहीं मिलेगी। अगर खिलाड़ी चोटिल है तो ये फिर अपवाद है। हालांकि, जोफ्रा आर्चर के साथ ऐसा नहीं है। वे फिट हैं और इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में ऑक्शन से हटने का मतलब सीधा बैन था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।