Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Joe Root Started laughing After Hearing this Sajid Khan two dreams came true in one day During PAK vs ENG 2nd Test

PAK vs ENG: जो रूट ये बात सुनते ही हंसने लगे...साजिद खान के एक दिन में पूरे हुए दो ख्वाब

  • Sajid Khan PAK vs ENG 2nd Test: पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की। उनके एक दिन में दो ख्वाब पूरे हुए।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 10:03 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन यानी बुधवार को पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर साजिद खान ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार विकेट चटकाए। साजिद ने बेन डकेट (114) को आगा सलमान के हाथों कैच कराया जबकि ओली पोप (29), हैरी ब्रूक (9) और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (34) को बोल्ड किया। 31 वर्षीय स्पिनर के एक दिन में दो ख्वाब पूरे हुए।

दरअसल, साजिद ने एक तो टेस्ट में ड्रीम कमबैक किया और दूसरा उनका रूट को आउट करने का सपना सचा हुआ। उन्होंने इससे पहले टेस्ट मैच जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था। साजिद ने मई 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने रूट को अपना ड्रीम विकेट करार दिया। हालांकि, जब साजिद ने रूट को यह बात बताई तो वह हंसने लगे थे। वह पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के बगैर फायदा का सौदा नहीं...ECB ने पाकिस्तान को दिखाया 'ठेंगा', आखिर क्या है माजरा?

स्पिनर ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''जैसे ही जो रूट बल्लेबाजी करने आए, मैंने उनसे कहा कि मैं इंग्लैंड में आपके भाई के खिलाफ खेल चुका हूं, लेकिन आप मेरे ड्रीम विकेट हैं। रूट यह बात सुनते ही हंसने लगे। लेकिन मेरा ड्रीम पूरा हुआ। यह आज मेरा सबसे कीमती विकेट था।" साजिद का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने अपने संघर्ष का जिक्र किया।

साजिद ने कहा, ''अगर मैं अपने करियर पर नजर डालूं तो मैंने बहुत संघर्ष किया है और यहां तक पहुंचा हूं। अब मैं अपने सीने पर पाकिस्तान के स्टार के लिए खेल रहा हूं, जो मुझे जज्बा देता है। मेरे पिता पाकिस्तानी सेना में थे। मैं सिर्फ पाकिस्तान के लिए और अपने सीने पर स्टार के लिए खेलता हूं। मेरी सारी एनर्जी और जुनून उस स्टार की वजह से है। अल्लाह ने मुझे इज्जत बख्शी है।''

यह भी पढ़ें- कामरान के कारनामे के आगे बाबर भी नतमस्तक; जिसने किया रिप्लेस, उसके लिए खोला दिल

स्टंप्स के समय इंग्लैंड का पहली पारी में स्कोर 239/6 था। विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ 12 और ब्रायडन कार्से 2 रन बनाकर नाबाद हैं। डकेट के शतक के बावजूद इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में लड़खड़ा गया। इंग्लैंड पहली पारी के हिसाब से पाकिस्तान से 127 रन से पीछे है। पाकिस्तान ने कामरान गुलाम (118) की सेंचुरी की बदौलत 366 रन जुटाए। पाकिस्तान टीम लंच के तुरंत बाद ऑलआउट हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें