पिता ने बाहें फैलाकर किया रिकॉर्ड तोड़ सेंचुरी जड़ने वाले बेटे जो रूट का स्वागत, तस्वीरें वायरल
- श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में शतक जड़ने के बाद जो रूट का स्वागत स्टैंड्स में उनके पिता ने बाहें फैलाकर किया। इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक जड़ा। उन्होंने 121 गेंदों में रिकॉर्ड तोड़ 103 रनों की पारी खेली और जब वे लॉर्ड्स में ड्रेसिंग रूम के लिए जाते समय सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे तो उनके पिता ने उनका स्वागत बाहें फैलाकर किया। ये इस मैच का सबसे खूबसूरत, यादगार और भावनाओं से भरा हुआ पल था। रिकॉर्ड तोड़ सेंचुरी जड़ने के बाद बल्लेबाज जो रूट को उनके पिता ने हग किया। जो रूट इस समय एक अलग लीग के खिलाड़ी लग रहे हैं। वे लगातार रन बना रहे हैं और शतक पर शतक जड़ रहे हैं।
पहले टेस्ट मैच मे पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में नाबाद 62 रन बनाने वाले जो रूट ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 143 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए। इसी शतक के साथ जो रूट ने इंग्लैंड के पिछले रिकॉर्ड 33 टेस्ट शतकों को पीछे छोड़ दिया, जो एलिस्टेयर कुक के नाम दर्ज था। उन्होंने यह उपलब्धि अपने 145वें टेस्ट मैच में हासिल की। यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, क्योंकि कुक ने इतने शतक 161 मैचों में बनाए थे। लॉर्ड्स के मैदान पर भी एक बड़ा इतिहास जो रूट ने पूरा किया। वे इस मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
ग्राहम गूच और माइकल वॉन ने लंदन के लॉर्ड्स में 6-6 शतक जड़े थे, लेकिन जो रूट ने सातवां शतक जड़कर उनको पीछे छोड़ दिया। इस उपलब्धि ने उन्हें जॉर्ज हेडली, गूच और वॉन जैसे खिलाड़ियों के साथ लॉर्ड्स में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले क्रिकेटरों के एलीट लिस्ट में भी शामिल कर दिया। जो रूट इस शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों की लिस्ट में संयुक्त रूप से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 51 शतकों के साथ नंबर वन पर विराजमान हैं। जो रूट के पिता ने जब उनको गले लगाया तो पूरे स्टेडियम ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।