Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Joe Root is 52 runs away from completing 5000 runs in WTC History will become the first batsman to achieve this feat

जो रूट WTC के इतिहास में इस उपलब्धि को हासिल करने से मात्र 52 रन दूर, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

  • जो रूट ने डब्ल्यूटीसी में अभी तक खेले 57 मैचों की 104 पारियों में 52.08 की लाजवाब औसत के साथ 4948 रन बनाए हैं। वह 5000 के जादुई आंकड़े से 52 ही रन दूर है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2024 10:13 AM
share Share
Follow Us on

अपने करियर की रेड हॉट फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इतिहास रचने के बेहद करीब है। आज इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाना है। अगर श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जो रूट 52 रन बनाते हैं तो वह डब्ल्यूटीसी में इतिहास रच सकते हैं। जी हां, इन 52 रनों के साथ रूट डब्ल्यूटीस में 5000 रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें, अभी तक डब्ल्यूटीसी में कोई बल्लेबाज 4000 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया है।

जो रूट ने डब्ल्यूटीसी में अभी तक खेले 57 मैचों की 104 पारियों में 52.08 की लाजवाब औसत के साथ 4948 रन बनाए हैं। वह 5000 के जादुई आंकड़े से 52 ही रन दूर है। रूट का डब्ल्यूटीसी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 228 रन का रहा है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2021 में गाले टेस्ट में बनाया था।

बात वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जो रूट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो, इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 3904 रनों के साथ मौजूद हैं। वह 4000 रन पूरा करने से 96 रन दूर है। हैरानी की बात यह है कि टॉप-5 बल्लेबाजों की इस लिस्ट में कोई भारतीय नहीं है।

जो रूट और मार्नस लाबुशेन के अलावा टॉप-5 में स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और बाबर आजम हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2552 रनों के साथ 8वें तो पूर्व कप्तान विराट कोहली 2235 रनों के साथ 14वें पायदान पर हैं।

डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

प्लेयररन
जो रूट4948
मार्नस लाबुशेन3904
स्टीव स्मिथ3486
बेन स्टोक्स3101
बाबर आजम2725

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें