Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Joe Root becomes Most Player of the Series awards in Tests for England Beat James Anderson

जो रूट ने रचा इंग्लैंड के लिए इतिहास, जेम्स एंडरसन को पछाड़ बने ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी

  • जो रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 6ठी बार उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Sep 2024 11:01 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट भले ही श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हो, मगर इसके बावजूद वह इतिहास रच गए। तीन मैच की इस सीरीज के दौरान 75 की औसत के साथ उनके बल्ले से 375 रन निकले जिसमें लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर बैक टू बैक दो शतक भी शामिल हैं। उनको इस उम्दा प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह जो रूट के करियर का 6ठा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड है, इसी के साथ वह इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

जो रूट इससे पहले 5 प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड के साथ ग्राहम गूच, एंड्रयू स्ट्रॉस और जेम्स एंडरसन के साथ बराबरी पर थे, मगर उन्होंने 6ठा अवॉर्ड जीत इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के लिए अब रूट से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में कोई प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड नहीं जीत पाया है।

श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में जो रूट के यह अवॉर्ड श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस के साथ शेयर करना पड़ा क्योंकि 267 रनों के साथ वह भी श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

पथुम निसानका बने प्लेयर ऑफ द मैच

केनिंग्टन ओवल टेस्ट में श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पथुम निसानका को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। 219 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए निसानका ने 127 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, वह अंत तक नाबाद रहे।

श्रीलंका ने इसी के साथ बतौर एशियाई टीम इंग्लैंड में सबसे बड़ा टारगेट भी चेज किया। यह श्रीलंका की इंग्लैंड में मात्र चौथी जीत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें