Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़joe root becomes 6th player to score Most hundreds in Test cricket surpasses sunil gavaskar brian lara

जो रूट ने ठोका 35वां टेस्ट शतक; सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा और जयवर्धने जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा

  • अनुभवी बल्लेबाज जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ 35वां टेस्ट शतक लगाकर गावस्कर और लारा को पीछे छोड़ दिया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 04:05 PM
share Share

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। मैच के तीसरे दिन पहले सेशन में ही उन्होंने हमवतन दिग्गज एलिस्टयर कुक को सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ा। वहीं दूसरे सेशन में अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक जड़ दिया है। इसी के साथ उन्होंने 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस की बराबरी कर ली है। दोनों बल्लेबाजों ने 5-5 शतक लगाए हैं। जो रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज भी बन गए हैं।

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज कुक ने 161 मैचों में 12472 रन बनाए थे, वहीं जो रूट ने 147 मैचों में ही 12500 से ज्यादा रन बना लिए हैं। जो रूट अब टेस्ट रन बनाने वालों की सर्वकालिक सूची में पांचवें स्थान पर हैं। इस सूची में शीर्ष पर भारत के सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम 15,921 रन हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 51 टेस्ट शतक लगाए हैं। जैक कैलिस ने 45, रिकी पोंटिंग ने 41, कुमार संगकारा ने 38 और राहुल द्रविड ने 36 शतक जड़े हैं।

इस लिस्ट में जो रूट छठे नंबर पर पहुंच गए हैं, रूट के नाम 35 शतक हो गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने और यूनिस खान को पीछे छोड़ा। इन खिलाड़ियों के नाम 34 शतक हैं। इंग्लैंड के लिए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड के बेस्ट टेस्ट बैटर बने रूट, कुक को पछाड़ा; अब सचिन से इतने रन हैं पीछे

एलिस्टर कुक ने 136 पारियों में विदेशी सरजमीं पर 18 शतक ठोके हैं। वहीं जो रूट 131 पारियों में 14 शतक लगा चुके हैं। केन बैरिंगटन ने 58 पारियों में 14 और कोलिन ने 100 पारियों में 13 शतक लगाए थे।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

51 - सचिन तेंदुलकर

45 - जैक्स कैलिस

41 - रिकी पोंटिंग

38 - कुमार संगकारा

36 - राहुल द्रविड़

35 - जो रूट

34 - एस गावस्कर/ लारा/एम जयवर्धने/यूनिस खान

घर से बाहर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

18 - एलिस्टेयर कुक (136 पारियां)

14 - जो रूट (131 पारियां)

14 - केन बैरिंगटन (58 पारियां)

13 - कॉलिन काउड्रे (100 पारियां)

13 - वैली हैमंड (72 पारियां)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें