Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Joe Root and Harry Brook scored 454 runs for England it is Highest partnership against Pakistan in Test cricket

हैरी ब्रूक और जो रूट ने उड़ाए पाकिस्तान के परखच्चे, टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड

  • हैरी ब्रूक और जो रूट ने पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए। टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया है। दोनों के बीच 454 रनों की साझेदारी देखने को मिली।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 Oct 2024 02:02 PM
share Share
Follow Us on

जो रूट और हैरी ब्रूक ने मिलकर पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए। दोनों ने दोहरे शतक जड़े और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मुल्तान में जारी तीन टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 556 रन पहली पारी में बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली, लेकिन दूसरे और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारियां हुईं। इसके बाद चौथे विकेट के लिए जो हुआ, वह इतिहास बन गया। हैरी ब्रूक और जो रूट ने 454 रनों की साझेदारी कर एक रिकॉर्ड कायम कर दिया।

रूट और ब्रूक के नाम अब पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इससे पहले साल 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी वेस्टइंडीज के कॉनराड हंट और गैरी सोबर्स के बीच हुई थी। उन्होंने किंगस्टन में 446 रनों की साझेदारी की थी। तीसरे नंबर पर महेला जयवर्धने और थिलन समरवीरा का नाम दर्ज है। इन दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका के लिए कराची में 2009 में 437 रन टीम के लिए जोड़े थे। वहीं, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने लाहौर में साल 2006 में 410 रनों की साझेदारी की थी।

टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी

454 - जो रूट और हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), मुल्तान, 2024

446 - कॉनराड हंट, गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), किंग्स्टन, 1958

437 - एम जयवर्धने और टी समरवीरा (श्रीलंका), कराची, 2009

410 - राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग (भारत), लाहौर, 2006

हैरी ब्रूक उस समय बल्लेबाजी के लिए आए थे, जब टीम को तीसरा झटका 249 रन के कुल स्कोर पर गिरा था। इसके बाद उन्होंने जो रूट के साथ पारी को आगे बढ़ाया और पाकिस्तान को चौथे विकेट के लिए 450 रनों से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा। चौथा विकेट इंग्लैंड का 703 रनों के कुल स्कोर पर गिरा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें