चैंपियंस ट्रॉफी का स्क्वॉड चुनते हुए रोहित-अगरकर को लेने होंगे ये 2 मुश्किल फैसलें, इन 10 खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें
- 15 खिलाड़ियों की इस टीम को चुनते हुए उन्हें दो मुश्किल फैसले करने होंगे कि यशस्वी जायसवाल को अंतिम 15 में किस तरह फिट किया जाये और दूसरा मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर विचार करना।
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी आज यानी शनिवार, 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान करेगी। 15 खिलाड़ियों की इस टीम को चुनते हुए उन्हें दो मुश्किल फैसले करने होंगे कि यशस्वी जायसवाल को अंतिम 15 में किस तरह फिट किया जाये और दूसरा मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर विचार करना। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आया था जिससे उन्होंने अंतिम दिन गेंदबाजी नहीं की थी। उन्हें वर्कलोड कम करने की सलाह दी गई है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उत्कृष्टता केंद्र के फिजियो उनकी फिटनेस पर नजर रख रहे हैं।
इसलिए अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनके साथी बुमराह को शामिल करने पर अंतिम फैसला लेने से पहले उनकी फिटनेस स्थिति पर गंभीरता से विचार करेंगे। अगरकर और रोहित द्वारा चयन समिति की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद इस जटिल स्थिति पर स्पष्टता मिलेगी।
रोहित पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम इंडिया की कमान संभालेंगे, ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद तो वह टेस्ट से रिटायरमेंट लेने का मूड बना चुके थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा लगातार पसीना बहा रहे हैं, उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। हाल ही में उन्होंने हरफनमौला हार्दिक पांड्या के साथ भी प्रैक्टिस की।
इसके अलावा टीम में जायसवाल को शामिल करने के लिए हर तरफ से आवाज उठ रही है। 23 साल के यह खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं और वह टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर भी अच्छी वेरिएशन लायेंगे।
लेकिन जायसवाल के चयन में उनका सीधा मुकाबला केएल राहुल से हो सकता है क्योंकि रोहित, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भारत के शीर्ष चार खिलाड़ियों में शामिल हैं। इसलिए अगर आपको टीम में जायसवाल की भी जरूरत है तो चयनकर्ताओं के लिए यह मुश्किल काम है।
यह भी हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जायसवाल को मौका दिया जाए और आईसीसी टूर्नामेंट के लिए राहुल को प्राथमिकता दी जाए। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी शनिवार को टीम का चयन किया जाएगा।
संजू सैमसन के विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर रहने के बाद ऋषभ पंत को मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज का स्थान दिया जा सकता है। ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है।
सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि उन्होंने ज्यादातर घरेलू मैच खेले हैं और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किया गया है। एक और नाम जिस पर चर्चा हो सकती है, वह है फॉर्म में चल रहे करुण नायर, जिन्होंने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में पांच शतकों के साथ 752 रन बनाए हैं।
लेकिन पहले से ही मजबूत मिडिल ऑर्डर में उनके लिए जगह बनाना मुश्किल है जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी होंगे। हालांकि करुण को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।
चयनकर्ता चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिटनेस पर भी स्पष्टता चाहते हैं क्योंकि वह लंबे समय से कमर की चोट से उबर रहे हैं। कुलदीप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गेंदबाजी करते हुए वीडियो शेयर किए हैं और चयन बैठक से पहले इसे एक अच्छा संकेत माना जा सकता है।
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी दुबई के लिए उड़ान भर सकते हैं जहां भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।