Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah surpasses Kapil Dev and Javagal Srinath after Taking Five wicket haul in IND vs AUS Perth Test

IND vs AUS: जस्सी जैसा कोई नहीं; बुमराह ने पर्थ में मारा रिकॉर्डतोड़ 'पंजा', कपिल देव और श्रीनाथ को पछाड़ा

  • जसप्रीत बुमराह ने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट में पंजा खोला है। उन्होंने एक खास लिस्ट में कपिल देव को पछाड़ा है। साथ ही जवागल श्रीनाथ से भी आगे निकलने का कारनामा किया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 09:01 AM
share Share
Follow Us on

धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में गर्दा काट दिया है। कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने पर्थ में भारत द्वारा पहली पारी में 150 रन बनाने के बाद रिकॉर्डतोड़ पंजा मारा। उन्होंने मैच के पहले दिन डेब्यूटेंट नाथन मैकस्वीनी (10), उस्मान ख्वाजा (8), स्टीव स्मिथ (0) और पैट कमिंस (3) का शिकार किया। वहीं, बुमराह ने शनिवार को दूसरे दिन एलेक्स कैरी (21) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया और पांच विकेट हॉल कंप्लीट किया। उन्होंने इसी के साथ एक खास लिस्ट में पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव को पछाड़ दिया। उन्होंने पूर्व पेसर जवागल श्रीनाथ से भी आगे निकलने का कारनामा किया।

दरअसल, बुमराह सेना (SENA) देशों में टेस्ट में सबसे कम पारियों में सबसे अधिक फाइफर लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सेना में 51 पारियों में सातवीं बार यह कमाल किया है। वहीं, कपिल ने 62 पारियों में सात बार पांच विकेट हॉल लिए। बुमराह सेना में टेस्ट में सर्वाधिक फाइफर लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम हैं, जिन्होंने यहां 11 फाइफर लिए। दूसरे नंबर पर मुथैया मुरलीधरन (10) हैं। बता दें कि SENA में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं।

SENA में एशियाई गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा टेस्ट फाइफर

11 - वसीम अकरम (पाकिस्तान)

10 - मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

8 - इमरान खान (पाकिस्तान)

7 - जसप्रीत बुमराह (भारत)*

7 - कपिल देव (भारत)

बुमराह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में संयुक्त रूप से नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 11वीं बार फाइफर लिया। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और ईशांत शर्मा ने भी 11-11 मर्तबा पांच विकेट हॉल लिए। श्रीनाथ और एरापल्ली प्रसन्ना ने 10-10 बार करियर में फाइफर हासिल किया। इस सूची में टॉप पर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं। उन्होंने 37 बार यह कमाल किया है। अश्विन पर्थ में नहीं खेल रहे हैं। पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (35) दूसरे और हरभजन सिंह (25) तीसरे स्थान पर हैं।

टेस्ट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय बॉलर

37- रविचंद्रन अश्विन

35- अनिल कुंबले

25- हरभजन सिंह

23- कपिल देव

16- भगवत चंद्रशेखर

15- रविंद्र जडेजा

14- बिशन सिंह बेदी

12- सुभाष गुप्ते

11- जसप्रीत बुमराह

11- जहीर खान

11- ईशांत शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें