Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah Reveals Why is Mohammed Siraj bowling despite being injured in India vs Australia Gabba Test

उसे पता है कि…चोटिल होने के बावजूद सिराज क्यों कर रहे गेंदबाजी? जसप्रीत बुमराह ने किया खुलासा

  • भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल होने के बावजूद गाबा टेस्ट में गेंदबाजी कर रहे हैं? सिराज को लेकर जसप्रीत बुमराह ने मैच के तीसरे दिन खुलासा किया।

Md.Akram भाषाMon, 16 Dec 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को खुलासा किया कि मोहम्मद सिराज दर्द में होने के बाद बावजूद गेंदबाजी कर रहे है। बुमराह ने ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में जारी तीसरे टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद गेंदबाजी करने पर सिराज की तारीफ की। सिराज ने गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में 23.2 ओवर में दो विकेट लिए। बुमराह ने कहा कि सिराज ने दर्द में होने के बावजूद टीम का साथ दिया। बुमराह ने इस मैच में एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 76 रन देकर छह विकेट लिए।

बुमराह ने मैच के तीसरे दिन कहा, ‘‘हमने इस बारे में बात की है। यह बातचीत हालांकि यहां (ब्रिसबेन) आने से पहले हुई थी। वह पर्थ (पहले टेस्ट) और फिर पिछले मैच में वह बहुत अच्छी स्थिति में था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और उसने कुछ विकेट भी लिए हैं। इस मैच में भी मैच उसे श्रेय देन चाहूंगा क्योंकि उसने दर्द में होने के बावजूद गेंदबाजी जारी रखी क्योंकि उसे पता है कि वह अगर ड्रेसिंग रूम में चला गया और गेंदबाजी नहीं की तो इससे टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसके पास जज्बा है और वह संघर्ष करना पसंद करता है।’’

यह भी पढ़ें- बुमराह की बैटिंग पर उठा सवाल तो बोले- गूगल करो टेस्ट में एक ओवर में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

सिराज ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया की पारी के 37 वें ओवर में दूसरा गेंद डालने के बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया और फिर बाहर चले गए। आकाशदीप ने इस ओवर को पूरा किया। वह हालांकि थोड़ी देर के बाद मैदान पर वापस आ गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पैट कमिंस और नाथन लियोन के विकेट लिए। बुमराह ने इस 30 साल के इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि वह मैदान पर हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहता है।

यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज के 'टोटके' में फंसे मार्नस लाबुशेन, नितीश रेड्डी ने झटका विकेट

वहीं, बुमराह ने आस्ट्रेलिया में खराब दौर से जूझ रही भारतीय टीम का बचाव करते हुए अपने पर अतिरिक्त दबाव की बात को खारिज किया और कहा कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और अनुभवी होने के नाते अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाना उनका काम है। गाबा पर तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर गेंदबाजी का गलत फैसला लेने के बाद भारत ने बुमराह के छह विकेट के बावजूद मेजबान को पहली पारी में 445 रन बनाने दिए। जवाब में सोमवार को वर्षाबाधित तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट 51 रन पर गंवा दिए थे। बल्लेबाजों की तकनीक और बुमराह के अलावा गेंदबाजों के स्तर पर इसके बाद सवाल उठने लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें