Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah is the best fast bowler across three formats Steve Smith Showers Praises On Indian Pacer

जसप्रीत बुमराह की इस खूबी के कायल हैं स्टीव स्मिथ, बताया तीनों फॉर्मेट का बेस्ट तेज गेंदबाज

  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने जसप्रीत बुमराह को तीनों फॉर्मेट का बेस्ट तेज गेंदबाज करार दिया है। वह बुमराह की नई और पुरानी गेंद से बॉलिंग करने की खूबी के कायल हैं।

Md.Akram भाषाMon, 23 Sep 2024 05:46 PM
share Share

अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह की सराहना की और उन्हें सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं। अगर भारत को लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतनी है तो ऑस्ट्रेलिया में बुमराह के असाधारण कौशल पर काफी कुछ निर्भर करेगा।

इस खूबी के कायल हैं स्मिथ

स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, चाहे मैं नई गेंद से, थोड़ी पुरानी गेंद से या पुरानी गेंद से उनका सामना करूं। उनके पास सभी तरह का शानदार कौशल है। वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं।’’ 35 वर्षीय स्मिथ पिछली कुछ सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का आगाज कर रहे हैं और उनके भारत के खिलाफ भी ऐसा ही करने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 109 टेस्ट खेल चुके स्मिथ के इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के दौरान 10 हजार टेस्ट रन का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है। उन्होंने अब तक 9685 रन बनाए हैं। दूसरी ओर बुमराह ने जनवरी 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 37 मैचों में 20.51 की औसत से 164 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें- कोई ऑप्शन नहीं था तो...पिच से मदद नहीं मिलने के बावजूद बुमराह ने कैसे चटकाए विकेट?

चोटों से मुक्त रहना बेहद अहम

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने हाल ही में कहा था कि अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज की जीत की ऐतिहासिक हैट्रिक हासिल करनी है तो बुमराह और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोटों से मुक्त और शीर्ष फॉर्म में रहना होगा। चैपल ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘भारत की प्राथमिकता यही होगी कि उसके ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में रहें और उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं लगे। हालांकि सबसे ज्यादा जरूरी बात जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का फॉर्म में रहना और चोटों से मुक्त रहना होगा।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें