Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah completes 50 wickets in Australia Kapil Dev record in danger

कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया में अपनी गेंदबाजी से मचाया कोहराम

  • मौजूदा स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह के अलावा ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय की करें तो टॉप-5 में आर अश्विन मौजूद हैं। अश्विन 40 विकेट के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Dec 2024 06:55 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी आग उगलती गेंदबाजी से कोहराम मचाया हुआ है। गाबा में जारी तीसरे टेस्ट में मिचेल स्टार्क का विकेट लेते ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने 50 विकेट पूरे किए। वह भारत के लिए ऐसा करने वाले मात्र दूसरे ही गेंदबाज बने हैं। जी हां, ऑस्ट्रेलिया में बुमराह से पहले एक ही गेंदबाज 50 विकेट लेने में सफल रहा था और वो हैं कपिल देव। कपिल देव ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सर्वाधिक 51 विकेट चटकाए थे। बुमराह अब कपिल देव के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर हैं।

ये भी पढ़ें:फाइनल में थर्ड अंपायर के फैसले पर आगबबूला हुए रजत पाटीदार, जमकर हुआ ड्रामा

मौजूदा स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह के अलावा ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय की करें तो टॉप-5 में आर अश्विन मौजूद हैं। अश्विन 40 विकेट के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज-

कपिल देव- 51

जसप्रीत बुमराह- 50*

अनिल कुंबले- 49

आर अश्विन- 40

बिशन सिंह बेदी- 35

ये भी पढ़ें:ब्रंट ने 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बनी

जसप्रीत बुमराह गाबा टेस्ट में अकेले वॉरियर दिखाई दे रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया के पहले 8 में से 6 विकेट बुमराह के नाम रहे। इस दौरान उन्होंने दोनों ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी के अलावा स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क के विकेट हासिल किए।

भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 445 रनों पर समेटा है। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा है। जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज को 2, आकाशदीप व नीतीश रेड्डी को 1-1 विकेट मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें