Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jason Gillespie predicted that Australia will win border gavaskar trophy against india

पाकिस्तान टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने बताया, भारत-ऑस्ट्रेलिया में इस बार कौन जीतेगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस साल के अंत में खेली जानी है। जेसन गिलेस्पी का मानना है कि भारतीय टीम पर इस पर ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक भारी पड़ेगा।

Namita Shukla Tue, 17 Sep 2024 05:02 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी का मानना है कि टीम इंडिया भले ही शानदार फॉर्म में हो, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन की बॉलिंग टीम भारतीय बैटर्स पर भारी पड़ेगी। इस साल के इस साल के अंत में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले चार टेस्ट मैच होते थे, लेकिन इस बार यह सीरीज पांच मैचों की होगी। ऑस्ट्रेलिया 2014-15 सीजन के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाया है। भारत दोनों देशों के बीच पिछली चार टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा है, जिसमें से 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऐतिहासिक जीत भी शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट मैचों में 259 विकेट लेने वाले गिलेस्पी का मानना है टीम की मौजूदा बॉलिंग यूनिट के पास इस रिजल्ट को बदलने की क्षमता है। उन्होंने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सपोर्ट करूंगा और मैं आश्वस्त हूं कि वे इस काम को कर सकते हैं।’ इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘वे देश के बेस्ट बॉलर्स हैं। उनके रिकॉर्ड उनकी कामयाबी की कहानी बयां करते हैं। लायन की मौजूदगी इस चौकड़ी को काफी मजबूत बनाती है।’

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा राउंड में एक भी सीरीज नहीं हारी है। भारत ने इस राउंड में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को हराया है, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी सीरीज ड्रॉ रही है। गिलेस्पी ने कहा, ‘भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और वे पिछले कुछ समय से टेस्ट मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हालिया सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास इस बार भारतीय टीम को हराने का मौका है।’ पांच मैचों की इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होगा। यह 1991-92 के बाद पहली बार है जब दोनों टीमें आपस में पांच मैचों की सीरीज खेलेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें