Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jason Gillespie breaks his silence reveals the real reason behind his resignation from Pakistan coaching position

जेसन गिलेस्पी ने तोड़ी चुप्पी, बताया पाकिस्तान के कोचिंग पद को छोड़ने की असली वजह

  • जेसन गिलेस्पी ने कहा कि कभी भी उन्हें कोच के तौर पर नहीं चाहा गया था। उन्होंने यह भी कहा कि उनके और पीसीबी के बीच कॉम्यूनिकेशन क्लियर नहीं था और हाई परफॉर्मेंस कोच टिम नीलसन की बर्खास्तगी ने अंततः उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर किया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Dec 2024 12:55 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान टेस्ट कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद जेसन गिलेस्पी ने हाल ही में चुप्पी तोड़ी है। पीसीबी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कभी भी उन्हें कोच के तौर पर नहीं चाहा गया था। उन्होंने यह भी कहा कि उनके और पीसीबी के बीच कॉम्यूनिकेशन क्लियर नहीं था और हाई परफॉर्मेंस कोच टिम नीलसन की बर्खास्तगी ने अंततः उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर किया।

एबीसी स्पोर्ट से बात करते हुए गिलेस्पी ने कहा, "निश्चित रूप से चुनौतियां थीं। मैं इस पद पर खुली आंखों से गया था, मैं यह बात स्पष्ट करना चाहता हूं। मैं जानता था कि, आप जानते हैं, पाकिस्तान ने बहुत कम समय में कई कोचों को बदल दिया है।"

ये भी पढ़ें:जीभ निकाल स्टार्क ने दिया यशस्वी को Send- off, पर्थ टेस्ट की स्लेजिंग पड़ी उल्टी

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सबसे बड़ी समस्या यह थी कि एक मुख्य कोच के रूप में आप अपने नियोक्ता के साथ स्पष्ट संवाद करना पसंद करते हैं। मैं हाई परफॉर्मेंस कोच को न रखने के निर्णय से पूरी तरह से अचंभित था।"

जेसन गिलेस्पी ने यह भी खुलासा किया कि हाई-परफॉरमेंस कोच न रखने के फैसले से वह पूरी तरह से हैरान थे। उन्होंने बताया कि नीलसन और टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्हें जो फीडबैक दिया गया था, वह सकारात्मक था, इसलिए हाई-परफॉरमेंस कोच को हटाने का कोई कारण नहीं था।

गिलेस्पी ने कहा, "टिम नीलसन को बताया गया कि अब उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है, और मुझे इस बारे में किसी से कोई जानकारी नहीं मिली, और मुझे लगा कि पिछले कुछ महीनों में कई अन्य चीजें हुई थीं, शायद यही वह क्षण था जब मैंने सोचा, 'ठीक है, मुझे सच में यकीन नहीं है कि वे वास्तव में मुझे यह काम करना चाहते हैं या नहीं'।"

ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड को इंग्लैंड की बैजबॉल क्रिकेट का 'खौफ'? 650+ पर भी नहीं की पारी घोषित

उन्होंने आगे कहा, "मैंने टेस्ट कप्तान शान मसूद के साथ वास्तव में अच्छे संबंध बनाए थे, और मुझे लगा कि हम निश्चित रूप से सही दिशा में जा रहे हैं और चीजें वास्तव में अच्छी चल रही हैं। मुझे जो भी फीडबैक मिला या पीसीबी को जो फीडबैक मिला, वह यह था कि टिम अपनी भूमिका में कितने प्रभावी थे, और खिलाड़ी उनसे बहुत कुछ हासिल कर रहे थे।"

बता दें, जेसन गिलेस्पी से पहले वाइट बॉल कोच के पद से साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन ने भी इस्तीफा दिया था। उनकी गैरमौजूदगी में गिलेस्पी ने ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की वाइट बॉल कोचिंग की कमान संभाली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें