Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़James Anderson after listed himself for the IPL auction There is still something in me that thinks like I can still play

42 की उम्र में पहली बार IPL क्यों खेलना चाहते हैं संन्यास ले चुके जेम्स एंडरसन, बताई मन की बात

  • इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि उन्होंने आईपीएल कभी नहीं खेला है लेकिन बतौर खिलाड़ी उनके पास देने के लिए बहुत कुछ है और वह यहां सीखना चाहते हैं।

Himanshu Singh भाषाThu, 7 Nov 2024 08:29 PM
share Share

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि उन्होंने खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की आगामी मेगा नीलामी के लिए रजिस्टर कराया है। एंडरसन (42 वर्ष) ने साल के शुरु में टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाज के रूप में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त किया था।

उन्होंने आखिरी बार 2014 में अपना अंतिम टी20 मैच खेला था। वह आईपीएल में कभी नहीं खेले हैं। उन्होंने 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली नीलामी के लिए खुद को पंजीकृत किया और अपना आधार मूल्य 1.25 करोड़ रुपये रखा है।

एंडरसन ने साल के शुरु में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया और इंग्लैंड के लिए 188 मैच में 704 विकेट लिए। इससे वह श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के स्पिन जादूगर शेन वार्न (708) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

एंडरसन ने एक पॉडकास्ट में ‘बीबीसी रेडियो 4 टुडे’ से बताया, ‘‘मेरे अंदर अब भी कुछ ऐसा है, जिसे लगता है कि मैं अब भी खेल सकता हूं। मैंने कभी आईपीएल नहीं खेला है। मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया है और कई कारणों से मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है। ’’

ये भी पढ़ें:WPL 2025 से पहले ये खिलाड़ी हुईं रिलीज, जानिए पांचों टीमों का हाल

उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में खेलकर वह बतौर गेंदबाज अपना ज्ञान ही नहीं बढ़ाना चाहते बल्कि बतौर कोच और अनुभव और ज्ञान हासिल करना चाहते हैं। इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैंने गर्मियों में अपना करियर खत्म करने के बाद से थोड़ी बहुत कोचिंग की है। मैं इंग्लैंड की टीम के साथ थोड़ा बहुत ‘मेंटोर’ के तौर पर भी काम कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस तरह की लीग में खेलने और उसका अनुभव हासिल करने से शायद मुझे खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने में मदद मिले जिससे आगे चलकर मुझे फायदा मिलेगा। ’’ एंडरसन ने आखिरी बार टी20 मैच अपनी काउंटी टीम लंकाशर के लिए अगस्त 2014 में खेला था जबकि इंग्लैंड के लिए इस प्रारूप में उनका आखिरी मुकाबला नवंबर 2009 में था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें