Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ishan Kishan suddenly entered Duleep Trophy his name was not in the squad but he is still Playing IND B vs IND C Match

ईशान किशन की अचानक हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, स्क्वॉड में नाम नहीं फिर भी खेल रहे हैं मैच; फैंस कन्फ्यूज

  • Ishan kishan duleep Trophy: ईशान किशन दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इंडिया इंडिया सी की प्लेइंग XI का हिस्सा हैं। हालांकि जब बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान किया था तो वह किसी टीम में नहीं थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Sep 2024 06:27 AM
share Share

Ishan kishan duleep Trophy: टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे ईशान किशन की जब अचानक दलीप ट्रॉफी के राउंड 2 में एंट्री हुई तो हर कोई दंग रह गया। उनका नाम किसी स्क्वॉड में भी नहीं है, मगर इसके बावजूद वह इंडिया सी की प्लेइंग XI का हिस्सा हैं। किशन इन दिनों अपनी गलतियों से सीख लेते हुए घरेलू क्रिकेट में अपने हाथ आजमा रहे हैं। पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक ब्रेक लेने के बाद किशन ने घरेलू क्रिकेट से दूरी बना ली थी, बीसीसीआई के कहने के बावजूद उन्होंने रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था, जिसका खामियाजा उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होकर उठाना पड़ा था। अब जब उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है तो उनकी फिटनेस रोड़ा बन रही है। ईशान किशन ने बूची बाबू टूर्नामेंट से वापसी की, मगर दलीप ट्रॉफी से पहले वह चोटिल हो गए। जिस वजह से वह पहले राउंड का हिस्सा नहीं बन पाए।

 

ये भी पढ़े:ये है IPL और भारतीय क्रिकेट का सबसे अनलकी प्लेयर, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

बीसीसीआई ने ईशान किशन की चोट को लेकर बयान जारी किया था, “विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को ऑल इंडिया बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान लगी कमर की चोट के कारण दलीप ट्रॉफी के पहले दौर से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दिशा में काम कर रही है।”

ईशान किशन के रिप्लेसमेंट के रूप में संजू सैमसन को इंडिया डी की टीम में चुना गया। चूंकि बीसीसीआई ने केवल किशन को दलीप ट्रॉफी के पहले दौर से बाहर रखा था, इसलिए दूसरे दौर से इस तेजतर्रार बल्लेबाज के खेलने की उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं।

हालांकि इन उम्मीदों को तब झटका लगा जब बीसीसीआई ने इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पहले टेस्ट के बाद दलीप ट्रॉफी की संशोधित टीम की सूची जारी की। चारों टीम में किसी में भी ईशान किशन का नाम नहीं था।

ये भी पढ़े:7 टेस्ट जो बिना एक गेंद खेले हो गए रद्द, ऐसे ही हुआ था ODI का जन्म

मगर आज यानी 12 सितंबर को जब दूसरे राउंड की शुरुआत हुई तो ईशान किशन इंडिया सी की प्लेइंग XI में दिखे। ईशान किशन बतौर विकेट कीपर नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं, उन्होंने आर्यन जुयाल की जगह टीम में जगह बनाई है।

दिलचस्प बात यह है कि बीसीसीआई की ओर से किशन के बारे में कोई बयान नहीं आया है, ना तो बोर्ड ने उनकी इंजरी पर कोई अपडेट दिया और ना ही उनके दलीप ट्रॉफी खेलने पर। ऐसे में फैंस का किशन को खेलते हुए देखकर कन्फ्यूज होना जाहिर है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें