Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ishan Kishan and Ruturaj Gaikwad hit Stormy Century in Vijay Hazare Trophy ahead of ICC Champions Trophy 2025

ईशान और ऋतुराज ने काटा गदर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ठोका तूफानी शतक; दोनों की टीम ने फहराया विजयी परचम

  • बल्लेबाज ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में तूफानी शतकीय पारी खेली। दोनों की टीम ने जीत हासिल हासिल की।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 03:44 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में खेल रहे हैं। दोनों ने सोमवार को 50 ओवर फॉर्मेट के घरेलू टूर्नामेंट में गदर काट दिया। ईशान और ऋतुराज ने अपनी-अपनी टीम के लिए तूफानी शतकीय पारी खेली। विकेटकीपर ईशान झारखंड के कप्तान हैं। ऋतुराज महाराष्ट्र की कमान संभाल रहे हैं। दोनों के बल्ले से शतक ऐसे समय में निकला है, जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने में कुछ ही हफ्ते बाकी रह गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में खेली जााएगी।

ईशान ने खेली 134 रनों की पारी

ईशान ने जयपुर में मणिपुर के खिलाफ ग्रुप ए मैच में 78 गेंदों में 134 रनों की पारी खेली। बतौर ओपनर उतरे ईशान ने 16 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने 64 गेंदों में शतक कंप्लीट किया। झारखंड ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। मणिपुर ने 254 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे झारखंड ने 28.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से चेज कर लिया। ईशान ने उत्कर्ष सिंह (68) के साथ पहले विकेट के लिए 196 रनों की दमदार साझेदारी की। यह साझेदारी 23वें ओवर में ईशान के आउट होने पर टूटी। ईशान का बल्ला घरेलू क्रिकेट में काफी आग उगल रहा। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी से पहले इस साल बुची बाबू टूर्नामेंट, दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी शतक ठोकने का कारनामा किया है।

ये भी पढ़ें:ईशान आप हमेशा MI के पॉकेट डायनेमो रहोगे...मुंबई इंडियंस ने विकेटकीपर को दी विदाई

ऋतुराज ने नाबाद 148 रन बनाए

वहीं, ऋतुराज ने महाराष्ट्र बनाम सर्विसेज ग्रुप बी मैच में अपना जलवा दिखाया। उन्होंने मुंबई में 74 गेंदों में 16 चौकों और 11 छक्कों के दम पर नाबाद 148 रन की पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों में सेंचुरी बना ली थी। सर्विसेज ने 205 रनों का टारगेट दिया, जो ऋतुराज के आगे बौना साबित हुआ। महाराष्ट्र ने 9 विकेट से विजयी परचम फहराया। ऋतुराज ने ओम भोसले (24) के संग 86 रनों की पार्टनरशिप की, जो 9वें ओवर में पवेलियन लौटे। इसके बाद, कप्तान ने सिद्धेश वीर के साथ 119 रनों की अटूट साझेदारी की। सिद्धेश ने 28 गेंदों का सामना करने के बाद नाबाद 22 रन बनाए। उन्होंने दो चौके मारे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें