Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Isha Guha apologized for making racist comments on Jasprit Bumrah said it was interpreted in different ways

जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने वाली ईशा गुहा ने मांगी माफी, बोलीं- मेरा मतलब भारत के…

  • मैच के दूसरे दिन इंग्लिश कमेंटेटर ईशा गुहा ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक नस्लीय टिप्पणी की थी जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Dec 2024 08:27 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन इंग्लिश कमेंटेटर ईशा गुहा ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक नस्लीय टिप्पणी की थी जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि अब मैच के तीसरे दिन उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है।

जसप्रीत बुमराह मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अकेले ही लड़ाई लड़ रहे थे। उन्होंने जब अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया तो कमेंट्री के दौरान ईशा गुहा ने उन्हें 'प्राइमेट' कहा।

ईशा गुहा ने जसप्रीत बुमराह को एमवीपी बताते हुए कहा था, '"बसे मूल्यवान प्राइमेट, वह वह व्यक्ति है जो भारत के लिए सारी बातें करेगा और इस टेस्ट मैच की तैयारी में उस पर इतना ध्यान क्यों दिया गया और क्या वह फिट होगा। हालांकि उसे कुछ समर्थन की जरूरत है।"

प्राइमेट के कई अर्थ होते हैं जिसमें से एक बंदर भी है। 2008 में हुए मंकी गेंट कांड के बाद दोनों क्रिकेट टीमों के बीच ऐतिहासिक तनाव को देखते हुए उल्लेखनीय है।

हालांकि अब ईशा ने अपने इस कमेंट के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले कहा, "कल कमेंट्री में मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका कई अलग-अलग तरीकों से मतलब निकाला जा सकता है। सबसे पहले, मैं किसी भी तरह की ठेस के लिए माफी मांगना चाहती हूं। जब दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात आती है, तो मैंने खुद को बहुत ऊंचे मानक तय किए हैं और अगर आप पूरी ट्रांसक्रिप्ट सुनें, तो मेरा मतलब भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक और ऐसे व्यक्ति की सबसे ज्यादा प्रशंसा करना था, जिसकी मैं भी बहुत प्रशंसा करती हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं समानता की समर्थक हूं और ऐसी व्यक्ति हूं जिसने अपना पूरा करियर खेल में समावेश और समझ के बारे में सोचते हुए बिताया है। मैं उनकी उपलब्धियों की विशालता को दर्शाने की कोशिश कर रही हूं और मैंने गलत शब्द चुना है और इसके लिए मुझे बहुत खेद है। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो दक्षिण एशियाई मूल का भी है, मुझे उम्मीद है कि लोग यह समझेंगे कि वहां कोई और इरादा या दुर्भावना नहीं थी। मुझे उम्मीद है कि यह अब तक के शानदार टेस्ट मैच पर हावी नहीं होगा और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूँ कि यह कैसे आगे बढ़ता है। एक बार फिर, मैं वास्तव में बहुत-बहुत खेद व्यक्त करती हूँ।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें