Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Is MS Dhoni Number 7 hanging in Cristiano Ronaldo house The truth of the viral video will shock you

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के घर में टंगी है एमएस धोनी की जर्सी? चौंका देगी वायरल वीडियो की हकीकत

  • MS Dhoni and Cristiano Ronaldo Jersey Number: क्या स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के घर की दीवार पर एमएस धोनी की जर्सी नंबर-7 टंगी है? रोनाल्डो का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पीछे सात नंबर की जर्सी नजर आ रही है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 10:42 AM
share Share

एमएस धोनी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो खेल जगत के सबसे बड़े नामों में से हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बावजूद धोनी की लोकप्रियता अलग ही लेवल पर है। वहीं, दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो की फैन फॉलोइंग का जवाब नहीं। रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 635 मिलियन और एक्स पर 112.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रोनाल्डो ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जो काफी वायरल हो रहा। वीडियो में रोनाल्डो के पीछे सात नंबर की जर्सी नजर आ रही है। ऐसे में अनेक लोग कह रहे हैं कि रोनाल्डो के घर में धोनी की जर्सी टंगी है। धोनी सात नंबर की जर्सी पहनते हैं।

कई यूजर्स का कहना है कि रोनाल्डो भी धोनी के फैन हैं और इसी वजह से उनकी दीवार पर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की जर्सी नंबर-7 है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या वाकई रोनाल्डो के पीछे धोनी की जर्सी टंगी है? क्या फुटबॉल आइकन रोनाल्डो को पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने अपनी जर्सी गिफ्ट दी है? चलिए, आपको चौंकाने वाली हकीकत बताते हैं। दरअसल, रोनाल्डो की दीवार पर धोनी की जर्सी नहीं है। यह टी-शर्ट खुद स्टार फुटबॉलर की है। रोनाल्डो पिछले दो दशकों से नंबर-7 जर्सी पहन रहे हैं। उन्होंने सऊदी अरब के क्लब से जुड़ने के बाद भी यह जर्सी पहनना जारी रखा।

रोनाल्डो ने जनवरी 2023 में सऊदी अरब के अल-नासर के साथ करार किया। रोनाल्डो की वीडियो में जो जर्सी दिख रही है, वो अल-नासर फुटबॉल टीम की टी-शर्ट है। बता दें कि रोनाल्डो ने 2003 से 2009 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए नंबर-7 जर्सी पहनी। उन्होंने रियल मैड्रिड के लिए नंबर-9 से शुरुआत की मगर फिर सात नंबर पर लौट आए। जब ​​वे जुवेंटस में शामिल हुए तो भी जर्सी नंबर-7 पहनी, जिसे उन्होंने 2021 में मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी तक बरकरार रखा। अल-नासर के लिए खेलते हुए वह इसी नंबर की टी-शर्ट पहनते हैं।

दूसरी ओर, धोनी ने अपने डेब्यू के बाद से नंबर-7 की जर्सी पहनी है। बीसीसीआई ने 2023 में धोनी के सम्मान में सात नंबर जर्सी को रिटायर कर दिया। कोई भारतीय खिलाड़ी अब यह जर्सी नंबर नहीं चुन सकता। धोनी टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। उन्होंने 2020 में इंटरेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। 43 वर्षीय धोनी अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने कुल पांच आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कीं। उन्होंने आईपीएल 2024 से पहले सीएसक की कप्तानी छोड़ी दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें