Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Irfan Pathan says Virat Kohli and Rohit Sharma in domestic cricket It was not happening for many years but

'विराट कोहली और रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट में खेल रहे, ऐसा कई सालों से नहीं हो रहा था, लेकिन...'

  • इरफान पठान ने कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं। ऐसा कई सालों से नहीं हो रहा था, लेकिन अब हो रहा है। ये इंडियन क्रिकेट के लिए अच्छा है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Jan 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
'विराट कोहली और रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट में खेल रहे, ऐसा कई सालों से नहीं हो रहा था, लेकिन...'

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर इरफान पठान ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सितारों के घरेलू क्रिकेट में लौटने के फैसले की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब ये चलन हो जाना चाहिए, इससे खिलाड़ियों को दिग्गज क्रिकेटरों के साथ या खिलाफ खेलने का मौका मिलना चाहिए। रोहित शर्मा हाल ही में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे थे, जबकि विराट कोहली गुरुवार 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए रणजी मैच में उतरे हैं। विराट कोहली 12 साल के बाद रणजी मैच खेल रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा भी करीब 8 साल के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते नजर आए थे।

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, "घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के साथ या उनके खिलाफ युवा खिलाड़ियों को खेलते देखना बहुत बढ़िया है। ऐसा कई सालों से नहीं हो रहा था, लेकिन अब हो रहा है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार है। उम्मीद है कि मौजूदा भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलना एक चलन बना देंगे।" हालांकि, इस समय सिर्फ विराट कोहली ही रणजी मैच खेल रहे हैं, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ज्यादातर खिलाड़ियों ने एक-एक रणजी मैच खेल लिया है।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भी सभी खिलाड़ियों को ये निर्देश दिए हैं कि अगर वे इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं तो उनको घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना होगा। हालांकि, अगर कोई खिलाड़ी चोटिल है या फिर फीजियो के मुताबिक वर्कलोड ज्यादा है तो इसे इसमें छूट दी जाएगी। कोच और सिलेक्टर्स के कहने पर भी खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट से छूट देने का प्रावधान है। उन खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट अहम है, जो खिलाड़ी अपनी फॉर्म के कारण परेशानी टीम के लिए पैदा कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें