सरफराज खान ने फिफ्टी से ज्यादा ठोकीं सेंचुरी, मुंबई की 'रन मशीन' ने ईरानी कप में काटा गर्दा
- Sarfaraz Khan Century: मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने ईरानी कप 2024 में शानदार सेंचुरी ठोकी है। उन्होंने फिफ्टी से ज्यादा सेंचुरी जड़ने का कारनामा अंजाम दिया है।
मुंबई की 'रन मशीन' कहे जाने वाले सरफराज खान ने बुधवार को ईरानी कप 2024 में गर्दा काटा। उन्होंने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ शानदार शतक जमाया। छठे नंबर पर उतरे सरफराज ने 149 गेंदों में 100 रन कंप्लीट किए। उन्होंने इस दौरान 14 चौके लगाए। सरफराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में फिफ्टी से ज्यादा सेंचुरी ठोकने का कारनामा अंजाम दिया है। यह उनका 15वां फर्स्ट क्लास शतक है। उन्होंने अब तक प्रथण श्रेणी में 14 अर्धशतक जड़े हैं। 26 वर्षीय सरफराज बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।
सरफाराज ने मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया मैच में अजिंक्य रहाणे के संग दमदार पार्टनरशिप की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 131 रन जोड़े। कप्तान रहाणे मुकाबले के दूसरे दिन महज तीन रनों से शतक से चूक गए। उन्होंने 234 गेंदों में 97 रन जुटाए, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल है। उन्हें यश दयाल ने पवेलियन भेजा। रहाणे ने मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयर अय्यर के साथ भी 102 रन की अहम साझेदारी की। अय्यर ने 84 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए।
मंगलवार को टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पृथ्वी शॉ (4) और हार्दिक तमोरे (0) फ्लॉप रहे। आयुष म्हात्रे ने 14 रन का योगदान दिया। बुधवार को दूसरे दिन लंच ब्रेक तक मुंबई का पहली पारी में स्कोर 94 ओवर में 338/6 रहा। शम्स मुलानी (5) का बल्ला नहीं चला और वह मुकेश कुमार का शिकार बने। मुकेश अब तक चार और दयाल दो विकेट ले चुके हैं। बता दें कि ईरानी कप मैच के पहले दिन बारिश ने खलल डाला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।