Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Vaibhav Suryavanshi again out on low score after century in IPL 2025 KKR vs RR Ajinkya Rahane Catch

KKR vs RR: शतक लगाने के बाद लगातार दूसरी बार नाकाम, अब क्या कर बैठे वैभव सूर्यवंशी?

Vaibhav Suryavanshi:आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी का नाम बहुत तेजी के साथ उभरा। लेकिन शतक लगाने के बाद लगातार दूसरी पारी में वैभव सूर्यवंशी कोई बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
KKR vs RR: शतक लगाने के बाद लगातार दूसरी बार नाकाम, अब क्या कर बैठे वैभव सूर्यवंशी?

Vaibhav Suryavanshi:आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी का नाम बहुत तेजी के साथ उभरा। मात्र 14 साल की उम्र। पहली ही गेंद पर जोरदार छक्के से आगाज और उसके बाद मात्र 35 गेंद पर शतक। लेकिन जितनी तेजी से वैभव का वैभव बढ़ा, उतनी ही तेजी से वह पीछे जाते नजर आ रहे हैं। शतक लगाने के बाद लगातार दूसरी पारी में वैभव सूर्यवंशी कोई बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जब वैभव उतरे थे तो सभी को उम्मीद थी कि वह पिछली पारी की नाकामी भुलाकर एक बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वैभव ने पहली गेंद पर सतर्कता के साथ चौका लगाया। लेकिन अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट मारने के फेर में गेंद को ऊंचा टांग बैठे और आउट हो गए।

वैभव की गेंद पर वैभव आउट
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए। 207 रनों के लक्ष्य के सामने वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे। केकेआर की तरफ से वैभव अरोड़ा पहला ओवर फेंक रहे थे। पहली गेंद पर स्ट्राइक यशस्वी जायसवाल ने ली। दूसरी गेंद पर यशस्वी ने सिंगल लिया और क्रीज पर थे वैभव सूर्यवंशी। वैभव सूर्यवंशी ने वैभव अरोड़ा की गेंद पर ऑफ साइड में शानदार ड्राइव खेलते हुए चौका लगाया। यह देखकर लगा कि वैभव ने अपनी अप्रोच में बदलाव किया है और वह सतर्कता के साथ खेलने को वरीयता देंगे। लेकिन अगली ही गेंद शॉर्ट पिच मिली तो वैभव ने ऑन साइड में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। यह गेंद हवा में टंग गई और अजिंक्य रहाणे ने पीछे की तरफ दौड़ते हुए शानदार कैच पकड़ा।

ये भी पढ़ें:कौन हैं मैक्सवेल की जगह PBKS में आए मिचेल ओवेन, BBL के बाद IPL में मचाएंगे धूम?

मुंबई के खिलाफ जीरो
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 38 गेंद पर 101 रन बनाए थे। इस दौरान 35 गेंद पर अर्धशतक लगाकर वह आईपीएल के दूसरे सबसे तेज शतकवीर बने थे। वैभव और यशस्वी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान ने 209 रनों का लक्ष्य हासिल कर यह मैच जीत लिया था। राजस्थान का अगला मैच मुंबई इंडियंस से था। मुंबई ने राजस्थान के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा था। लग रहा था कि वैभव एक बार फिर अपने बल्ले का वैभव दिखाएंगे। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। वैभव इस मैच में शून्य पर आउट हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें