श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की ये बात कर रही है परेशान, जीत के बावजूद बताई टीम की कमजोरी
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के अहम मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को हराने के बाद कहा कि जीत में हर खिलाड़ी ने योगदान दिया और प्रभसिरमन सिंह (91 रन) की पारी असाधारण रही।

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली जीत के लिए पूरी टीम की सराहना की। रविवार को धर्मशाला में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के अहम मैच में एलएसजी को हराने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि जीत में हर खिलाड़ी ने योगदान दिया और प्रभसिरमन सिंह (91 रन) की पारी असाधारण रही। उन्होंने टीम की खराब फील्डिंग की आलोचना की और कहा कि हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है। पंजाब किंग्स 37 रन की जीत से 15 अंक लेकर तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (16 अंक) से पीछे दूसरे स्थान पर पहुंच गई। युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे, जिनके अर्धशतक के बाद अर्शदीप सिंह के तीन विकेट की बदौलत पंजाब किंग्स ने सातवीं जीत दर्ज की।
अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘‘हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया। प्रभसिमरन ने आज असाधारण पारी खेली। मैं सिर्फ इसी योजना के साथ उतरा था कि यह मैच जीतना है और इस मैदान पर हमारी टीम के आंकड़ों के बारे में नहीं सोच रहा था। हर खिलाड़ी ने सही समय पर प्रदर्शन किया। हालांकि, मुझे लगता है कि हमें फील्डिंग में और सचेत रहने की जरूरत है। आंकड़ों के बारे में अधिक सोचने की जरूरत नहीं है, बस मैदान पर इसी सोच के साथ उतरना है कि हमें यह मैच जीतना है। ’’
प्रभसिमरन ने कहा, ‘‘यह पारी बेहद खास थी। 2 अंक हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं और मुझे खुशी है कि यह पारी जीत में आई। जब मेरा कैच ड्रॉप हुआ तो मैं सेट था, मैं ड्रॉप कैच का फायदा उठाना चाहता था। शुरुआत में विकेट को पढ़ने में विफल रहा, इसमें थोड़ा समय लगा और फिर हमने फैसला किया कि हमें 200 रन बनाने की जरूरत है। जो भी स्थिति की मांग हो, हमारी बल्लेबाजी यूनिट से कोई न कोई हर खेल में आगे बढ़ रहा है और यह अच्छी बात है कि हम जीत भी रहे हैं। ’’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।