Sanjiv geoenka hugs Rishabh pant last year he blasted on then captain kl rahul LSG vs SRH: जीत से जज्बात बदल गए, पंत पर उमड़ा प्यार, कभी केएल राहुल पर भड़के थे संजीव गोयनका, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Sanjiv geoenka hugs Rishabh pant last year he blasted on then captain kl rahul

LSG vs SRH: जीत से जज्बात बदल गए, पंत पर उमड़ा प्यार, कभी केएल राहुल पर भड़के थे संजीव गोयनका

जीत से कैसे जज्बात बदलते हैं ये लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मालिक संजीव गोयनका को देखकर समझा जा सकता है। गुरुवार के मैच में जब लखनऊ ने हैदराबाद को हराया तब उन्होंने कप्तान पंत को गले लगा लिया। पिछले साल जब उसी मैदान पर हैदराबाद से लखनऊ की टीम हारी थी तब गोयनका तत्कालीन कप्तान केएल राहुल पर भड़क गए थे।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
LSG vs SRH: जीत से जज्बात बदल गए, पंत पर उमड़ा प्यार, कभी केएल राहुल पर भड़के थे संजीव गोयनका

वही प्रतिद्वंद्वी, वही मैदान। फर्क ये कि वो साल दूसरा था, ये साल दूसरा है। सबसे बड़ा फर्क है परिणाम का। नतीजे के फर्क से कैसे वक्त बदल जाता है, जज्बात बदल जाता है; ये गुरुवार को संजीव गोयनका को देखकर समझा जा सकता था। हैदराबाद में लखनऊ सुपर जॉइंट्स और हैदराबाद सनराइजर्स का मुकाबला था। एक साल पहले जब इसी मैदान पर दोनों टीमें भिड़ी थीं तो मैच के बाद लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मालिक गोयनका का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। तब वह भड़के हुए थे। तत्कालीन कैप्टन केएल राहुल के साथ बहस करते दिख रहे थे। लेकिन गुरुवार को नजारा अलग था। वह इस सीजन में लखनऊ की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत से बहुत प्यार से गले मिल रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली की हार पर पंत की 'क्लास' लगाती उनकी तस्वीर वायरल हुई थी।

संजीव गोयनका का छुईमुई अवतार वैसे भी काफी चर्चित रहा है। 2017 में जब उनके पास पुणे सुपर जॉइंट्स की टीम थी तब उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी से हटाकर रूसवा किया था। करियर में पहली बार धोनी को कप्तानी से हटाया गया था। खैर वो पुरानी बात हुई।

 

गुरुवार के मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। ठीक उसी अंदाज में जैसे पिछले साल हैदराबाद ने लखनऊ को हराया था। इस बार पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 23 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। निकलस पूरन ने हैदराबाद की गेंदबाजी की बखिया उधेड़ते हुए इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया। उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 70 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर लखनऊ की जीत सुनिश्चित कर दी। 4 विकेट लेने वाले लखनऊ के शार्दुल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

लखनऊ के कप्तान पंत बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और 15 गेंदों में 15 रन ही बना पाए। लेकिन जीत से गदगद गोयनका का पंत पर प्यार उमड़ आया। गले लगा लिया। वैसे इसी सीजन में जब लखनऊ को दिल्ली के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार मिली थी तब वह पंत की 'क्लास' लगाते दिखे थे। कम से कम वायरल तस्वीर तो यही कह रही थी।

अब बात गोयनका के केएल राहुल पर भड़कने की। पिछले साल की बात है। केएल राहुल लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान थे। तारीख थी 8 मई 2024। हैदराबाद का ही मैदान। ठीक वही प्रतिद्वंद्वी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की हाहाकारी पारियों की बदौलत हैदराबाद ने 10वें ओवर में ही बिना कोई विकेट गिरे जीत हासिल कर ली। अभिषेक ने 28 गेंद में 75 तो हेड ने 30 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारियां खेली। मैच के बाद एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में गोयनका केएल राहुल पर भड़कते दिखाई दे रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।