Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025RR vs CSK final over thriller MS Dhoni and Ravindra Jadeja at the crease Sandeep Sharma bowls RR to win like 2023 match

धोनी और जडेजा की धुरंधरी धरी रह गई, संदीप शर्मा के आगे फिर बेबस नजर आए चेन्नई के सुपर किंग्स

  • एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा की धुरंधरी धरी रह गई। संदीप शर्मा के आगे चेन्नई के सुपर किंग्स फिर बेबस नजर आए। 2023 में भी ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी संदीप शर्मा के खिलाफ 21 रन नहीं बना सके थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 March 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
धोनी और जडेजा की धुरंधरी धरी रह गई, संदीप शर्मा के आगे फिर बेबस नजर आए चेन्नई के सुपर किंग्स

राजस्थान रॉयल्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच, गुवाहटी का मैदान, मैच का आखिरी ओवर। चेन्नई को जीत के लिए 20 रन चाहिए। क्रीज पर महेंद्र बाहुबली धोनी यानी एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा हैं। दोनों मैच फिनिशिंग के लिए जाने जाते हैं। उधर, राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी संदीप शर्मा के पास है। मैच 50-50 लग रहा है, क्योंकि पहली गेंद का सामना करने के लिए क्रीज पर एमएस धोनी हैं। संदीप शर्मा पर दबाव है, क्योंकि वे इस सीजन उतनी अच्छी लय में नजर नहीं आए। हालांकि, संदीप शर्मा ने बाजी को पलट दिया। 2023 में भी संदीप शर्मा इन दोनों दिग्गजों के खिलाफ ऐसा कर चुके हैं। वहां, 21 रन सीएसके को जीत के लिए चाहिए थे। उस मैच में संदीप ने 3 रन से जीत दिलाई थी और इस मैच में सैंडी ने राजस्थान को 6 रन से जीत दिलाई।

संदीप शर्मा ने 20वें ओवर की पहली गेंद को स्लोअर बाउंसर फेंका, जो एमएस धोनी के सिर के ऊपर से चली गई। एक रन सीएसके को मिल गया। अभी भी 6 गेंद बाकी हैं और डिफेंड करने के लिए संदीप शर्मा के पास 18 रन हैं। जीत के लिए सीएसके को 19 रन चाहिए। संदीप शर्मा ने अगली गेंद फेंकी, जो परफेक्ट यॉर्कर कही जा सकती है। हालांकि, धोनी ने क्रीज के अंदर खड़े होकर उसे फुलटॉस बनाने की कोशिश की और गेंद को डीप मिड-विकेट के बाईं ओर से बाउंड्री के पार भेजने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें:आज वानखेड़े में सजेगी IPL की महफिल, ऐसे देखें मुंबई वर्सेस कोलकाता मैच को लाइव

डीप मिड-विकेट पर शिमरोन हेटमायर फील्डिंग कर रहे थे। वे भी अपने बाईं ओर दौड़े और आगे गिरती गेंद को कैच किया। इस तरह एमएस धोनी आउट हो गए। पूरा स्टेडियम शांत पड़ गया, बावजूद इसके कि ये मैदान राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है। अब संदीप शर्मा की जान में जान आई। अगली गेंद का सामना करने के लिए जैमी ओवर्टन आए। इस बार भी संदीप ने यॉर्कर गेंद फेंकी, जिस पर एक रन बना। तीसरी गेंद के लिए रविंद्र जडेजा सामने थे। जडेजा भी सिंगल ले सके।

यहां से राजस्थान को जीतने के लिए दुआ करनी थी कि कैसे भी एक गेंद डॉट हो जाए या सिंगल आए। संदीप शर्मा के सामने चौथी गेंद के लिए जैमी ओवर्टन थे। ओवर्टन ने सामने की ओर छक्का जड़ दिया। मैच अभी भी जीवित था। हालांकि, अगली गेंद पर ओवर्टन 2 रन ही ले सके और पांचवीं गेंद पर भी 2 ही रन बने। इस तरह इस मैच में 6 रन से राजस्थान रॉयल्स को जीत मिल गई। इस तरह कहा जा सकता है कि एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा की धुरंधरी संदीप शर्मा के सामने धरी रह गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें