शुरुआती 3 मैचों में बुरी तरह फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, जानिए LSG के पूर्व कप्तान केएल राहुल का कैसा था प्रदर्शन?
- IPL 2025 के शुरुआती 3 मैचों में ऋषभ पंत बुरी तरह फ्लॉप नजर आए। LSG के पूर्व कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन पहले तीन मैचों में कैसा था? ये जान लीजिए। केएल राहुल 2022 में टीम के कप्तान बने थे।

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत हैं। साल 2022 में इस फ्रेंचाइजी ने इंडियन प्रीमियर लीग में कदम रखा था। उस सीजन से अगले तीन सीजन तक केएल राहुल टीम के कप्तान थे। एक तरह से ऋषभ पंत दूसरे नियमित कप्तान हैं। ऋषभ पंत इस सीजन तीन मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इसके बाद उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी के आंकड़े कैसे हैं? ये जान लीजिए। आप इस स्टोरी में ये भी जानेंगे कि केएल राहुल के पहले तीन मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर आंकड़े कैसे थे।
ऋषभ पंत के आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 17 रन ही 3 पारियों में बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 65.38 का है, जबकि औसत 5.67 का था। हाई स्कोर ऋषभ पंत का 15 है। वहीं, केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने 2022 में टीम की कप्तानी पहली बार की थी और पहले तीन मैचों में उनके बल्ले से 108 रन निकले थे। उनका औसत 36 का था और स्ट्राइक रेट 140.25 का था। उनकी हाई स्कोर पहले तीन मैचों में 68 था।
वहीं, कप्तानी के नजरिए से देखें तो केएल राहुल ने वहां भी बाजी मारी थी। ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले तीन मैचों में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत दर्ज की है, जबकि दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एलएसजी के कप्तान के तौर पर केएल राहुल ने पहले 3 मैचों में से दो मैचों में टीम को जीत दिलाई थी। एक मैच में उनकी कप्तानी में टीम को हार मिली थी। कप्तान के तौर पर कुछ फैसले भी पंत ने बेहतर नहीं लिए। केएल राहुल इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन वे कप्तान नहीं हैं। पंत पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।