Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Ranji Trophy record breaker Harsh Dubey picked by SRH for IPL 2025 as injury replacement for Ravichandran Smaran

रणजी ट्रॉफी के सुपरस्टार को बीच IPL में मिला मौका, सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये में खरीदा

रणजी ट्रॉफी के सुपरस्टार यानी एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले हर्ष दुबे को बीच IPL में मौका मिला है। रिप्लेसमेंट के तौर पर आया खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। ऐसे में वे एसआरएच के साथ जुड़ गए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
रणजी ट्रॉफी के सुपरस्टार को बीच IPL में मिला मौका, सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये में खरीदा

कर्नाटक के 22 वर्षीय बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए अपने साथ जोड़ा था। वे एडम जैम्पा के चोटिल होने के बाद टीम में आए थे, लेकिन बिना मैच खेले टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अब उन्हीं के रिप्लेसमेंट की पुष्टि सनराइजर्स हैदराबाद और आईपीएल की ओर से की गई है। रणजी ट्रॉफी के सुपरस्टार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने साझेदारी की है। रविचंद्रन स्मरण की जगह अब आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए हैदराबाद की टीम में हर्ष दुबे होंगे।

22 वर्षीय हर्ष दुबे बाएं हाथ के स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तब तोड़ा, जब उन्होंने विदर्भ के लिए 2024-25 का खिताब जीतने के लिए 69 विकेट लिए। इससे वे 2018-19 सीजन में आशुतोष अमन के 68 विकेट के रिकॉर्ड से एक कदम आगे निकल गए। उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा है। आईपीएल के ऑक्शन के लिए उन्होंने इतनी ही बेस प्राइस पर रजिस्टर किया था।

ये भी पढ़ें:पिच रिपोर्ट: हैदराबाद में फिर बल्लेबाज दिखाएंगे तांडव, बॉलर्स जमाएंगे अपनी धौंस?

रेड बॉल क्रिकेट में हर्ष दुबे के आंकड़े दमदार हैं, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में उन्होंने ज्यादा कुछ हासिल नहीं किया है। 21 विकेट उनको 20 पारियों में लिस्ट ए क्रिकेट में मिले हैं और टी20 क्रिकेट में 16 पारियों में सिर्फ 9 विकेट मिले हैं। वहीं, अगर बात सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो टीम को अभी चार मैच खेलने हैं। टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने के चांस बहुत ही ज्यादा कम हैं। एक भी मैच हारने पर टीम प्लेऑफ्स की रेस से आधिकारिक तौर पर बाहर हो जाएगी। आज यानी 5 मई को एसआरएच को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना है। पिछले साल की उपविजेता टीम इस सीजन ज्यादा से ज्यादा 14 अंक हासिल कर सकती है, जिससे कि चौथे पायदान पर पहुंचा जा सकता है, लेकिन अन्य टीमों के नतीजों पर भी टीम को निर्भर रहना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें