Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Rajasthan Royals Name Replacements For Sandeep Sharma Picks South African pacer Nandre Burger

संदीप शर्मा की जगह लेगा यह तेज गेंदबाज, राजस्थान रॉयल्स ने कर दिया ऐलान

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। अब टीम ने संदीप शर्मा के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा की जगह दक्षिण अफ्रीका के नांद्रे बर्गर को जगह दी है।

भाषा नई दिल्लीThu, 8 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
संदीप शर्मा की जगह लेगा यह तेज गेंदबाज, राजस्थान रॉयल्स ने कर दिया ऐलान

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। अब टीम ने संदीप शर्मा के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा की जगह दक्षिण अफ्रीका के नांद्रे बर्गर को जगह दी है। नांद्रे बर्गर गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हो गए। इसके अलावा नीतीश राणा की जगह दक्षिण अफ्रीकी प्रिटोरियस को लिया गया है। गौरतलब है कि संदीप शर्मा उंगली में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे। इस तेज गेंदबाज ने बाहर होने से पहले 10 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने नौ विकेट लिए थे। राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

पिछले साल भी राजस्थान से जुड़े थे बर्गर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बर्गर ने इससे पहले पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए छह मैच खेले थे और सात विकेट लिए थे। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 3.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम से जोड़ा है। गौरतलब है कि राजस्थान की टीम इस सीजन में कई समस्याओं से जूझ रही है। पहले तो कप्तान संजू सैमसन अनफिट होने के चलते कई मैचों में उपलब्ध नहीं रहे। इसके अलावा टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों के चले जाने के बाद टीम काफी संघर्ष करती नजर आई।

टुकड़ों में अच्छा रहा प्रदर्शन
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम के प्रदर्शन में भी निरंतरता नहीं नजर आई। इस साल टीम में कुछ नए चेहरे भी जोड़े गए। वैभव सूर्यवंशी इनमें से एक रहे। लेकिन बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन टुकड़ों में ही अच्छा रहा है। इसका नतीजा यह हुआ कि टीम प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो गई। राहुल द्रविड़ इस साल टीम के कोच के तौर पर जुड़े हुए थे। इसके बावजूद टीम प्रदर्शन के स्तर पर खुद को प्रेरित नहीं कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें