PBKS vs LSG Pitch Report: धौलाधार के पहाड़ों के बीच बने स्टेडियम में आज रन बरसेंगे या गेंदबाज गरजेंगे? जानिए
PBKS vs LSG Pitch Report: धर्मशाला में आज आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स का ये दूसरा होम ग्राउंड है, जिसमें उनको लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ना है। इस मैच में पिच का मिजाज कैसा होगा, जान लीजिए।

PBKS vs LSG Pitch Report: धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज का दूसरा आईपीएल मैच पंजाब किंग्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स है। धर्मशाला में आईपीएल 2025 का ये पहला मैच होगा, जिसे देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में पहुंचने वाले हैं। स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा और ऐसे में प्लेऑफ्स की रेस का ये मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प होगा। इससे पहले आप जान लीजिए कि धौलाधार की पहाड़ों के बीच बने इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या है और यहां किसको फायदा मिलने वाला है?
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की बात करें तो यहां अब तक आईपीएल के सिर्फ 13 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 8 मैचों में उन टीमों को जीत मिली है, जिन्होंने पहले बल्लेबाजी की है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है। यहां तक कि पहली पारी का औसत स्कोर यहां 184 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 156 ही है। इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि टॉस की भूमिका यहां अहम होगी। ओस के चांस हैं, क्योंकि स्टेडियम पहाड़ों से घिरा हुआ है। हालांकि, पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती है, जिससे रन चेज मुश्किल हो जाती है।
वहीं, अगर गेंदबाजों के नजरिए से देखें तो 73.55 फीसदी विकेट तेज गेंदबाजों को मिलते हैं, जबकि 26.45 फीसदी विकेट स्पिनरों को मिलते हैं। मौसम ठंडा रहने के कारण तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है। स्पिनर सिर्फ अपना काम करते हैं। उनको पिच से मदद नहीं मिलते। सिर्फ वही विकेट उनको मिलते हैं, जिन पर बल्लेबाज बल्ला चलाने की कोशिश करता है। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकडे़ कुछ अलग गवाही देते हैं। स्पिनरों को 44.44 फीसदी और पेसर्स को 55.56 फीसदी विकेट यहां टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मिले हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में यहां रन चेज में फायदा मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।