IPL 2025 शुरू होगा तो PBKS vs DC मैच क्या फिर से खेला जाएगा? सामने आया बड़ा अपडेट
भारत बनाम पाकिस्तान सैन्य तनाव समाप्त होने के बाद जब आईपीएल 2025 फिर से शुरू होगा तो पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच फिर से खेला जाएगा, जिसे ब्लैकआउट के कारण बीच में रोकना पड़ गया था।

IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया है। पहलगाम अटैक के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर किया था, जिससे पाकिस्तान बौखला गया और उसने सीमा से सटे इलाकों में ड्रोन हमले शुरू कर दिए। हालांकि, भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के हर पैंतरे को फेल कर दिया। जब पाकिस्तान की ओर से जम्म, पठानकोट, सांबा और तमाम शहरों में ड्रोन हमले किए तो दर्जनों शहरों को ब्लैकआउट कर दिया गया। ऐसे में धर्मशाला में जो पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच खेला जा रहा था, उसे रोक दिया गया था। बाद में उस मैच को रद्द कर दिया। हालांकि, अब खबर है कि ये मैच फिर से खेला जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो जैसे ही हालात सामान्य होंगे और आईपीएल 2025 फिर से शुरू होगा तो बीच में रोका गया पंजाब वर्सेस दिल्ली मैच फिर से खेला जाएगा। हालांकि, संभावना इस बात की है कि ये मैच जहां से खत्म हुआ है, वहां से शुरू नहीं होगा, बल्कि नए सिरे से शुरू होगा। आईपीएल 2025 में अब तक 58 मैच खेले जा चुके हैं और 12 मुकाबले लीग फेज के बाकी हैं। बीसीसीआई को इसके लिए आदर्श रूप से 14 दिन की विंडो की जरूरत है, जिसमें कई विकल्पों पर चर्चा जारी है।
मामले की जानकारी रखने वालों के अनुसार, जब आईपीएल फिर से शुरू होगा तो इसमें पंजाब बनाम दिल्ली मैच भी शामिल होगा, जिसे अचानक रद्द कर दिया गया था। साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के साथ, एक विकल्प यह है कि अगर सीमा पर स्थिति सुधरती है तो इस महीने के अंत में लीग को फिर से शुरू किया जाए। हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए एक वीक के बाद आईपीएल के शुरू होने की गुंजाइश कम है। बीसीसीआई की नजर इंग्लैंड के दौरे के खत्म होने के बाद की विंडो पर है, जिसमें एशिया कप खेला जाना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।