Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025MI vs GT Pitch Report IPL 2025 Mumbai Indians vs Gujarat Titans 56th Match Wankhede Stadium Mumbai Pitch Prediction

MI vs GT Pitch Report: मुंबई में आज बल्लेबाजों का बजेजा डंका या गेंदबाजों की लगेगा लंका? जानिए कैसा होगा पिच का मिजाज

MI vs GT Pitch Report: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज का मैच मेजबान मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच है। पॉइंट्स टेबल में नंबर वन बनने की लड़ाई दोनों टीमों के बीच होगी। पिच रिपोर्ट क्या कहती है? ये जान लीजिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
MI vs GT Pitch Report: मुंबई में आज बल्लेबाजों का बजेजा डंका या गेंदबाजों की लगेगा लंका? जानिए कैसा होगा पिच का मिजाज

MI vs GT Pitch Report: मुंबई इंडियंस वर्सेस गुजरात टाइटन्स आज का आईपीएल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जो आईपीएल 2025 का 56वां लीग मैच है। प्लेऑफ्स की रेस हर रोज दिलचस्प होती जा रही है। ये मुकाबला भी प्लेऑफ्स को देखते हुए अहम है, क्योंकि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे और गुजरात टाइटन्स चौथे नंबर पर है। जो भी टीम मुकाबला जीतेगी, वह सीधे नंबर वन की कुर्सी पर पहुंच जाएगी। ऐसे में यह मैच दिलचस्प होगा। आप इस मैच से पहले जान लीजिए कि मुंबई की पिच पर बल्लेबाजों का डंका बजेगा या गेंदबाजों की लंका लगेगी?

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां आईपीएल के 123 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 55 मैचों का नतीजा उस टीम के पक्ष में रहा है, जिन्होंने पहले बल्लेबाजी की है, जबकि 67 मैच वह टीमें जीती हैं, जिन्होंने रन चेज किया है। इस तरह कहा जा सकता है कि यहां रन चेज करने में फायदा होता है। इस सीजन भी 5 में से 3 मैचों में रन चेज करते हुए जीत मिली है। एक डे गेम था, जिसमें पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती।

ये भी पढ़ें:अब इन टीमों पर मंडरा रहा है IPL से बाहर होने का खतरा, 16 अंक भी ना पड़ जाएं कम

इस मैदान पर आईपीएल मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 171 है, जिससे कहा जा सकता है कि यहां काफी रन बनते हैं। गेंदबाजों को नजरिए से देखें तो मुंबई की पिच स्पिनरों को उतनी मदद नहीं करती है, जितनी पेसर्स को करती है। तेज गेंदबाजों को मुंबई में करीब 71 फीसदी से ज्यादा विकेट मिलते हैं और स्पिनरों को 29 फीसदी से भी कम विकेट ही मिलते हैं। मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड इस सीजन यहां बेहतरीन रहा है। पांच में से चार मैच आईपीएल 2025 में मुंबई ने अपने होम ग्राउंड पर जीते हैं। एक मैच में टीम महज 12 रन से हारी थी। तीन मैच मुंबई ने रन चेज में जीते हैं और एक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत मिली है, जो डे गेम था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें