LSG vs RCB Pitch Report: लखनऊ में अगर आज मैच हुआ तो ऐसा हो सकता है पिच का मिजाज? टॉस की भूमिका होगी अहम
LSG vs RCB Pitch Report: लखनऊ में आज का आईपीएल मैच खेला जा सकता है और नहीं भी खेला जा सकता, क्योंकि इंडिया और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है। अगर मैच होता है तो आप पिच रिपोर्ट के बारे में जान लीजिए।

LSG vs RCB Pitch Report: लखनऊ में आज का आईपीएल मैच मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच है। वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के कारण इस मैच और टूर्नामेंट के आगे के आयोजन की गुंजाइश कम है, लेकिन थोड़ी बहुत उम्मीद इस मैच के होने की इसलिए भी है, क्योंकि ये इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर से बहुत दूर है। प्लेऑफ्स की लड़ाई को देखते हुए यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है, खासकर एलएसजी के लिए। ऐसे में जान लीजिए कि आज के मैच में पिच रिपोर्ट कैसी हो सकती है।
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां अब तक आईपीएल के कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 8 मैचों का नतीजा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहा है, जबकि 10 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली यानी रन चेज करने वाली टीम जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर यहां 168 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 159 है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां रन तो बनते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से रन चेज भी हो रहे हैं। लखनऊ में इस सीजन पांच मैच खेले गए हैं, जिनमें से एक मैच ही पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। ओस एक अहम कारण इस मैदान पर होती है।
गेंदबाजों के नजरिए से देखें तो यहां पेसर्स के साथ-साथ स्पिनरों का भी बोलबाला रहता है। आंकड़े बताते हैं कि 61.57 फीसदी विकेट तेज गेंदबाज यहां चटकाते रहे हैं, जबकि 38.43 फीसदी विकेट स्पिनरों को मिले हैं। आईपीएल में कई स्टेडियम हैं, जहां पेसर्स को करीब 70 और स्पिनरों को 30 फीसदी विकेट मिलते हैं, लेकिन यहां स्पिनरों का दबदबा करीब 40 फीसदी तक चला जाता है। बल्लेबाज यहां परेशानी महसूस करते हैं। इसका दूसरा कारण ये भी यहां का मैदान बड़ा है, जिसमें चौके-छक्के लगाने में दिक्कत होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।