Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025lsg s impact player ayush badoni and aiden markram fifties against rajasthan royals

LSG vs RR: लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने इम्पैक्ट प्लेयर के लिए मयंक यादव पर दी आयुष बडोनी को तरजीह, फिफ्टी जड़कर छा गया लड़का

लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने शनिवार रात के खेले गए रोमांचक मैच में राजस्थान रायल्स को 2 रन से हरा दिया। LSG के आयुष बडोनी ने 34 गेंदों पर 50 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी का मौका मिला। मयंक यादव भी इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट में थे लेकिन लखनऊ ने बडोनी को मौका दिया।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
LSG vs RR: लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने इम्पैक्ट प्लेयर के लिए मयंक यादव पर दी आयुष बडोनी को तरजीह, फिफ्टी जड़कर छा गया लड़का

आईपीएल 2025 के 36वें मैच में शनिवार को जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से शिकस्त दी। मैच में लखनऊ के आयुष बडोनी ने शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया और अर्धशतक जड़ा। हालांकि, 50 के स्कोर पर ही वह आउट हो गए। लखनऊ ने उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा था।

माना जा रहा था कि LSG इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर तेज गेंदबाज मयंक यादव को खिला सकती है, क्योंकि 5 संभावित की लिस्ट में उनका भी नाम था। यादव बैक इंजरी से उबरकर इस हफ्ते ही लखनऊ की टीम के साथ जुड़े हैं।

इम्पैक्ट प्लेयर रूल के मुताबिक मैच से पहले दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन के अतिरिक्त 5-5 संभावित सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों का नाम दे सकती हैं। इनमें से किसी एक खिलाड़ी को टीम मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल किसी खिलाड़ी की जगह पर उसे बॉलिंग या बैटिंग का मौका दे सकती है।

ये भी पढ़ें:डेवाल्ड ब्रेविस कौन हैं? CSK में शामिल हुए विस्फोटक बल्लेबाज को जानिए

राजस्थान के खिलाफ मैच की बात करें तो आयुष बडोनी ने अपनी 50 रन की पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। उन्होंने ये रन 147.05 के स्ट्राइक रेट से बनाया। वह तुषार देशपांडे की गेंद पर कैच आउट हुए।

लखनऊ की तरफ से एडेन मार्करम ने भी 45 गेंदों में 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। आखिर के ओवरों में अब्दुल समद ने 10 गेंदों में 30 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के जड़े। लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने निर्धारित 20 ओवर 180 रन का स्कोर खड़ा किया।

जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी। इस तरह लखनऊ ने इस रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीत हासिल की। राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 74 रन की पारी खेली। कप्तान रियान पराग ने 39 और इस मैच में डेब्यू करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 34 रन की पारी खेली।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें