Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025look at Prithvi shaw cricket can make you cry former pak cricketer strong message for yashasvi jaiswal

'क्रिकेट तुम्हें रुला भी सकता है, पृथ्वी शॉ को देख लो; कहीं देर न हो जाए', यशस्वी जायसवाल को किसने चेताया?

आईपीएल में यशस्वी जायसवाल का बल्ला कुछ खास नहीं कर पा रहा। अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने उन्हें खुला संदेश दिया है कि इससे पहले कि देर हो जाए, अपनी फॉर्म तलाश लो। क्रिकेट तुम्हें रुला भी सकता है, पृथ्वी शॉ को देख लो।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
'क्रिकेट तुम्हें रुला भी सकता है, पृथ्वी शॉ को देख लो; कहीं देर न हो जाए', यशस्वी जायसवाल को किसने चेताया?

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला खामोश है। खामोश क्या है, उनकी ख्याति के अनुरूप नहीं गर रहा है। अबतक हुए 5 मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 107 रन निकले हैं जिसमें 67 रन की एक पारी भी शामिल है। अब पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने जायसवाल को चेताया है कि क्रिकेट रुला भी सकता है। यकीन न हो तो पृथ्वी शॉ को देख लो। कहीं देर न हो जाए।

बासित ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि यशस्वी जायसवाल क्रिकेट पर फोकस नहीं कर रहे हैं। खेल की उनकी भूख खत्म होती जा रही है। उन्होंने कहा, 'उसका पेट भरा हुआ है। जायसवाल क्रिकेट पर फोकस नहीं कर रहा है। यह मेरा खुला संदेश है- क्रिकेट तुम्हें बहुत रुला भी सकता है। पृथ्वी शॉ को देख लो। क्रिकेट से प्यार करो और जुनून लाओ।' उन्होंने जायसवाल से गुजारिश की कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, अपनी फॉर्म को फिर तलाश लो।

ये भी पढ़ें:जिस पृथ्वी शॉ में कभी दिखता था भविष्य का सचिन, 7 साल में कैसे दुनिया ही बदल गई

बासित ने जायसवाल को सीधे-सीधे चेतावनी दे दी है कि उन्हें पृथ्वी शॉ को देखकर सबक लेना चाहिए। शॉ कभी भविष्य के सचिन तेंदुलकर के तौर पर देखे जाते हैं। 2018 में उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का ताज पहनाया था। उसके बाद उन्होंने टेस्ट में धमाकेदार डेब्यू किया था और पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक ठोका था। आज हालत ये है कि आईपीएल तक में कोई उन्हें पूछने वाला नहीं है।

बासित ने टी-20 इंटरनैशनल से रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायर होने के फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कहा, 'रोहित और विराट ने रिटायर होने का सही फैसला लिया। मुझे लगता था कि विराट को रिटायर नहीं होना चाहिए था लेकिन उनका फैसला सही था। भारत के पास बहुत से खिलाड़ी हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें