kane williamson learning hindi from harbhajan singh watch video Hi, मैं केन मामा...केन विलियम्सन की हिंदी सुन क्यों हंसते-हंसते लोट-पोट हुए 'गुरु' भज्जी? VIDEO, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025kane williamson learning hindi from harbhajan singh watch video

Hi, मैं केन मामा...केन विलियम्सन की हिंदी सुन क्यों हंसते-हंसते लोट-पोट हुए 'गुरु' भज्जी? VIDEO

मौजूदा दौर के महान बल्लेबाजों में शुमार न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन आजकल हिंदी सीख रहे हैं। गुरु हैं टर्बनेटर हरभजन सिंह। स्टार स्पोर्टस ने सोशल मीडिया पर विलियम्सन के ‘हिंदी ज्ञान’ का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह खुद को केन मामा कहते दिख रहे। वह शतक का जो अर्थ बताते हैं उससे ठहाके गूंज गए।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
Hi, मैं केन मामा...केन विलियम्सन की हिंदी सुन क्यों हंसते-हंसते लोट-पोट हुए 'गुरु' भज्जी? VIDEO

'केन मामा' की हिंदी सुनी क्या? अब आप सोच रहे होंगे- कौन केन मामा। अरे, वही अपने केन विलियम्सन। खुद को ये नाम उन्होंने खुद ही दिया है। न्यूजीलैंड का ये धाकड़ बल्लेबाज भले ही इस बार आईपीएल में नहीं दिख रहा लेकिन मनोरंजन भरपूर कर रहा। पता चला है कि आजकल वह हिंदी सीख रहे हैं और उनके गुरु हैं टर्बनेटर हरभजन सिंह। स्टार स्पोर्ट्स ने विलियम्सन के हिंदी ज्ञान का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में जब उनसे पूछा जाता है कि शतक का मतलब क्या है तो वह ऐसा जवाब देते हैं कि भज्जी और स्टार स्पोर्ट्स का एंकर हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं।

शतक के मतलब को लेकर विलियम्सन ऐसे कन्फ्यूज होते हैं और जवाब देते हैं कि आप भी पेट पकड़कर हंसने लगेंगे। वीडियो की शुरुआत में वह कहते हैं- Hi, मैं केन बाबा। नाम तो सुना ही रहेगा। इसके बाद हरभजन सिंह उनसे पूछते हैं-

फर्रा क्या है....फिर पेपर थमाते हैं। कहते हैं पढ़कर बताओ क्या लिखा है।

केन विलियम्सन पढ़ते हैं- शतक, लेकिन मतलब नहीं पता।

फिर हरभजन पूछते हैं- तुम्हारे पास कितने हैं (शतक)? इसके दो मतलब हैं।

विलियम्सन तुक्का लगाकर जवाब देते हैं- चिल्ड्रन (बच्चे)।

फिर गूंज जाता है ठहाका। विलियम्सन को अंदाजा हो गया कि उन्होंने शतक का मतलब गलत बताया है। वह थोड़े शर्मा जाते हैं। फिर खुद भी हंसने लगते हैं। हरभजन सिंह तो उन्हें छेड़कर हंसी से लोटपोट हो जाते हैं।

ठहाके रुकते हैं तो टर्बनेटर विलियम्सन से कहते हैं कि मुझे लगता है कि आपके पास ये उससे (बच्चों) बहुत ज्यादा ज्यादा है। सोचिए इसके बारे में। भज्जी क्लू देते हुए कहते हैं कि ये क्रिकेट का टर्म है।

क्लू के बाद भी विलियम्सन जब शतक का मतलब नहीं समझ पाए तब भज्जी और प्रजेंटर ने एक और क्लू दिया। आप किसमें बहुत अच्छे हैं? आपके कितने शतक हैं? कई क्लू के बाद आखिरकार विलियम्सन शतक का मतलब समझ जाते हैं- हंड्रेड यानी सेंचुरी। आप भी देखिए वीडियो और लीजिए आनंद।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।