Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 Virat kohli get Orange Cap after DC vs RCB purple cap goes to Josh Hazelwood updated list

विराट कोहली के सिर सजी ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर भी RCB के ही खिलाड़ी का कब्जा

IPL 2025 Orange Cap Purple Cap List: आईपीएल 2025 का कारवां आगे बढ़ने के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी दिलचस्प हो गई है। रविवार को डबल हेडर मुकाबले के बाद लिस्ट पूरी तरह से अपडेट हो चुकी है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली के सिर सजी ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर भी RCB के ही खिलाड़ी का कब्जा

IPL 2025 Orange Cap Purple Cap List: आईपीएल 2025 का कारवां आगे बढ़ने के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी दिलचस्प हो गई है। रविवार को डबल हेडर मुकाबले के बाद लिस्ट पूरी तरह से अपडेट हो चुकी है। जहां मुंबई और लखनऊ के मैच के दौरान सूर्यकुमार के सिर पर ऑरेंज कैप थी। वहीं, दिल्ली और बेंगलुरु का मैच खत्म होने के साथ ऑरेंज कैप पर विराट कोहली ने कब्जा जमा लिया था। वहीं पर्पल कैप की बात करें तो इस पर भी आरसीबी का ही कब्जा है। आरसीबी के जोश हेजलवुड 18 विकेटों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

ऑरेंज कैप का क्या हाल
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में अर्धशतक लगाने के बाद विराट कोहली ऑरेंज कैप लिस्ट में टॉप पर पहुंच चुके हैं। अब कोहली के नाम पर 10 मैचों में 443 रन हैं। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 427 रन बनाए हैं। आठ मैचों में 417 रनों के साथ गुजरात के साई सुदर्शन तीसरे और 10 मैचों में 404 रनों के साथ लखनऊ के निकोलस पूरन चौथे नंबर पर हैं। लिस्ट में पांचवें नंबर पर एलएसजी के ही मिचेल मार्श हैं, जिनके नाम नौ मैचों में 378 रन हैं।

नामटीममैच खेलेरन बेस्ट स्कोर
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु10443 73 नाबाद
सूर्य कुमार यादवमुंबई इंडियंस1042768 नाबाद
बी साई सुदर्शनगुजरात जायंट्स841782
निकोलस पूरनलखनऊ सुपर जायंट्स1040487 नाबाद
मिचेल मार्शलखनऊ सुपर जायंट्स937881


ऐसी है पर्पल कैप लिस्ट
पर्पल कैप की बात करें तो यहां भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज का दबदबा है। जोश हेजलवुड ने 10 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स के प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जिन्होंने 16 विकेट लिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद नौ मैचों में 14 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर एसआरएच के हर्षल पटेल हैं, जिनके नाम 13 विकेट हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर आरसीबी के क्रुणाल पांड्या हैं, जिन्होंने 13 विकेट लिए हैं।

नामटीममैच खेलेविकेट लिएसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
जोश हेजलवुडरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु10184/33
प्रसिद्ध कृष्णागुजरात टाइटंस164/41
नूर अहमदचेन्नई सुपर किंग्स9144/18
हर्षित पटेलसनराइजर्स हैदराबाद8134/28
क्रुणाल पांड्यारॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु10134/45

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें