Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 suspended just for a week BCCI confirms amid military tensions with Pakistan

अनिश्नितकाल नहीं, बस इतने दिन के लिए सस्पेंड हुआ है IPL 2025, BCCI ने दी जानकारी

IPL 2025 को लेकर बड़ी खबर आई है। इसके मुताबिक यह टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए नहीं, बल्कि एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है। बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
अनिश्नितकाल नहीं, बस इतने दिन के लिए सस्पेंड हुआ है IPL 2025, BCCI ने दी जानकारी

IPL 2025 को लेकर बड़ी खबर आई है। इसके मुताबिक यह टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए नहीं, बल्कि एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है। बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहाकि मौजूदा हालात को देखते हुए आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है। सभी संबंधितों और जिम्मेदारों से चर्चा के बाद आईपीएल का नया शिड्यूल जारी किया जाएगा। उन्होंने कहाकि हमें भारतीय सेना पर गर्व है। इन हालात में बीसीसीआई सैन्य बलों और सरकार के साथ खड़ा है। बता दें कि इससे पहले आईपीएल के अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किए जाने की बात आई थी।

जारी किया जाएगा नया शिड्यूल
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार अपराह्न जारी एक बयान में कहाकि आईपीएल 2025 को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी प्रमुख हितधारकों के साथ परामर्श के बाद आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया। बैठक में आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल भी शामिल थे। सैकिया ने कहाकि संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के परामर्श से स्थिति का व्यापक आकलन करने के बाद टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम और स्थलों के बारे में आगे की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी।

25 मई को होना था समापन
आईपीएल का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था। बोर्ड बाकी 16 मैच (12 लीग और चार नॉकआउट) सही समय पर कराने की कोशिश करेगा। ऐसी अटकलें हैं कि सितंबर महीने में होने वाला एशिया कप रद्द किया जाता है तो यह एक विकल्प हो सकता है। बोर्ड के बयान में कहा गया कि इस नाजुक मोड़ पर बीसीसीआई देश के साथ खड़ा है। हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और देश के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं। इसमें कहा गया कि बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है जिनके ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए वीरतापूर्ण प्रयास राष्ट्र की रक्षा करने के साथ प्रेरणा देते हैं और जो हाल ही के आतंकवादी हमले और पाकिस्तान के सशस्त्र बलों द्वारा किए गए अनुचित आक्रमण का दृढ़ जवाब दे रहे हैं।

क्रिकेट जूनून, लेकिन देश से बढ़कर नहीं
बोर्ड ने कहा कि क्रिकेट देश का जुनून है लेकिन यह देश की अखंडता और सुरक्षा से बढ़कर नहीं है। इसमें कहा गया कि बोर्ड भारत की सुरक्षा के लिए सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है और हमेशा राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में अपने निर्णय लेगा। बोर्ड ने आधिकारिक प्रसारक, टाइटल प्रायोजक और सभी साझेदारों समेत हितधारकों को राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने के लिये धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें:हर कोई बस चिल्ला रहा था कि…धर्मशाला से डरी-सहमी चीयरलीडर का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:धर्मशाला से खिलाड़ियों को निकालने को स्पेशल ट्रेन, इंतजाम में जुटी बीसीसीआई

अभी बाकी हैं 12 मैच
माना जा रहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इससे पहले गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे मैच को रद्द कर दिया गया था। मैच के बाद आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि बोर्ड स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है और कोई भी आखिरी फैसला केंद्र सरकार के परामर्श से ही लिया जाएगा। आईपीएल 2025 में अभी तक 58 मैच हो चुके हैं, जिसमें धर्मशाला में मैच रद्द होना भी शामिल है। ग्रुप चरण में 12 मैच खेले जाने शेष हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें