Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025ipl 2025 orange purple cap updated list after RCB vs CSK match 52 Virat kohli regains top spot sai sudharsan goes on num

विराट कोहली ने फिर जमाया ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल कैप लिस्ट में भी हुआ अहम बदलाव

IPL 2025 Orange Purple Cap: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप लिस्ट में बदलाव हुआ है। विराट कोहली ने फिर से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है। विराट ने इस मैच में 500 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली ने फिर जमाया ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल कैप लिस्ट में भी हुआ अहम बदलाव

IPL 2025 Orange Purple Cap: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप लिस्ट में बदलाव हुआ है। विराट कोहली ने फिर से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है। विराट ने इस मैच में 500 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में अब गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन दूसरे नंबर और सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस आईपीएल सीजन में विराट कोहली की धमाकेदार फॉर्म जारी है और वह एक के बाद एक शानदार पारियां खेल रहे हैं।

बल्लेबाजों का ऐसा है हाल
आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी बढ़िया पारी खेली। कोहली ने इस मैच में 33 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही कोहली ने आईपीएल 2025 में अपने रनों का आंकड़ा भी 500 के पार पहुंचा दिया। आईपीएल में यह आठवीं बार है जब कोहली ने एक सीजन में 500 रनों का आंकड़ा पार किया है। अब उनके नाम 11 मैचों में 505 रन हैं। दूसरे स्थान गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 504 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 475 रन बनाए हैं।

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट4s6s
विराट कोहली1150563.12143.464418
साई सुदर्शन1050450.40154.125516
सूर्यकुमार यादव1147567.85172.724626
जॉस बटलर1047078.33169.024621
शुभमन गिल1046551.66162.024815
यशस्वी जायसवाल1143943.90154.034124
निकोलस पूरन1040444.88203.013334
मिचेल मार्श937842158.823620
केएल राहुल937153146.062916
श्रेयस अय्यर1036051.43180.92325
प्रभसिमरन सिंह1034634.6165.553917
प्रियांश आर्य1034634.6196.593722
एडेन मारक्रम1033533.5147.583015
रयान रिकेलटन1133433.4153.924215
अभिषेक शर्मा1031431.40180.453517

गेंदबाजों की क्या है कहानी
अगर बात करें गेंदबाजों की तो पर्पल कैप लिस्ट में भी थोड़ा सा बदलाव देखने को मिला है। चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद अब 16 विकेटों के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इसके अलावा आरसीबी के क्रुणाल पांड्या 14 विकेटों के साथ पांचवें नंबर पर आ गए हैं। एक नंबर पर गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद हैं। चेन्नई के खिलाफ मैच न खेलने के चलते जोस हेजलवुड के विकेटों के खाते में कोई इजाफा नहीं हुआ है। 18 विकेटों के साथ वह पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

प्लेयरमैचविकेटऔसत
प्रसिद्ध कृष्णा101915.36
जोस हेजलवुड101817.27
नूर अहमद111619.62
ट्रेंट बोल्ट111621.00
क्रुणाल पांड्या111421.42
मोहम्मद सिराज101426.14
मिचेल स्टार्क101426.14
खलील अहमद111427.21
हार्दिक पांड्या101318.18
युजवेंद्र चहल101321.07
अर्शदीप सिंह101321.15
वरुण चक्रवर्ती101321.46
हर्षल पटेल91321.46
आर साई किशोर101217.75
कुलदीप यादव101221.91

गौरतलब है कि आरसीबी के खिलाफ मैच में आयुष म्हात्रे ने 94 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड के 14 गेंद में अर्धशतक को लगभग बेमानी साबित कर ही दिया था। लेकिन यश दयाल ने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को शनिवार को आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स पर दो रन से जीत दिलाई ।

आरसीबी ने विराट कोहली (33 गेंद में 62 रन), जैकब बेथेल (33 गेंद में 55 रन) और शेफर्ड के 14 गेंद में नाबाद 53 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पांच विकेट पर 213 रन बनाये । इसके बाद 17 वर्ष के म्हात्रे ने 48 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर चेन्नई को जीत के बहुत करीब पहुंचा दिया लेकिन आखिर में टीम पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें