तिलक को रिटायर करने पर एकमत नहीं था MI का ड्रेसिंग रूम? सूर्यकुमार के वीडियो का क्या संकेत
- LSG vs MI Tilak Verma: आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के मैच में तिलक वर्मा के रिटायर आउट का मामला सुर्खियों में है। इसको लेकर एक नया वीडियो सामने आया है।

LSG vs MI Tilak Verma: आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के मैच में तिलक वर्मा के रिटायर आउट का मामला सुर्खियों में है। इसको लेकर एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव तिलक को रिटायर किए जाने के फैसले से नाखुश नजर आ रहे हैं। सूर्या हाथों के इशारे से सवाल भी पूछ रहे हैं। इसके बाद मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने उन्हें समझाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि तिलक को उस वक्त रिटायर किया गया जब मुंबई इंडियंस को 7 गेंदों में 24 रनों की जरूरत थी। कोच महेला जयवर्धने का कहना है कि यह फैसला कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि उनका था।
19वें ओवर में फैसला
जिस वक्त तिलक और हार्दिक मैदान में थे, मुंबई इंडियंस को 12 गेंदों पर 29 रनों की जरूरत थी। शार्दूल ठाकुर ने 19वां ओवर फेंका और इस ओवर में उन्होंने दोनों बल्लेबाजों को बिल्कुल भी खुलने का मौका नहीं दिया। इसके बाद 19वें ओवर की अंतिम गेंद खेलने के बजाए तिलक वर्मा पवेलियन की तरफ जाने लगे। दूसरी तरफ नए बल्लेबाज मिचेल सैंटनर ने मैदान में एंट्री ले ली। गौरतलब है कि तिलक वर्मा को रिटायर करने के फैसले पर खूब सवाल उठाए जा रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटरों, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ ने तिलक की जगह सैंटनर को भेजने के फैसले को गलत बताया है। इन एक्सपर्ट्स ने कहाकि सैंटनर के अंदर छक्के मारने की क्षमता उतनी नहीं है।
फैसले का विरोध
जब सैंटनर मैदान में जा रहे थे तमाम लोग इस फैसले से हैरान नजर आए। डगआउट में बैठे सूर्यकुमार यादव भी इनमें से एक रहे। वह भी इस फैसले पर यकीन नहीं कर पाए। सूर्या इशारों में इस फैसले का विरोध करते भी नजर आए। तभी मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने सूर्या के पास पहुंचे और उनसे फैसले के पीछे की वजह बताई। सूर्या ने कोई प्रतिक्रिया तो नहीं दी, लेकिन वीडियो देखकर लग रहा है कि वह पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। बता दें कि सूर्या कुमार तिलक की काफी तारीफ करते हैं। यहां तक कि उन्होंने टीम इंडिया में अपना नंबर तीन का स्पॉट भी तिलक के लिए कुर्बान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।