Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Harshal Patel has now 5 4fers in IPL becomes 1st Indian Pacer to do so beat Jasprit Bumrah and Bhuvneshwar Kumar

हर्षल पटेल ने तोड़ दिया जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय पेसर बने

हर्षल पटेल ने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वे IPL में सबसे ज्यादा बार एक पारी में चार विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने पांचवीं बार ऐसा किया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 06:54 AM
share Share
Follow Us on
हर्षल पटेल ने तोड़ दिया जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय पेसर बने

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हर्षल पटेल ने जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों को पछाड़ दिया है। हर्षल पटेल आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक पारी में चार विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं। हर्षल पटेल ने शुक्रवार 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हीं के होम ग्राउंड पर चार विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का विकेट भी लिया। हर्षल पटेल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद को सीजन की तीसरी जीत मिली।

हर्षल पटेल को जैसे ही इस पारी में चौथा विकेट मिला, वैसे ही वे आईपीएल के इतिहास में भारत के लिए एक पेसर के तौर पर पांचवीं बार चार विकेट हॉल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी बन गए। तेज गेंदबाजों में चार-चार बार 4 विकेट हॉल जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार लक्ष्मीपति बालाजी और मोहित शर्मा ने हासिल किया है। हालांकि, हर्षल पटेल पांचवीं बार ये कारनामा करने में सफल हुए हैं। इस मैच में हर्षल पटेल ने 4 ओवरमें 28 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7 का था।

ये भी पढ़ें:धोनी ने बैटर्स को बताया हार का गुनहगार, बोले- जरूरी नहीं है कि 200 बनाओ, मगर...

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। आपको जानकर हैरान होगी कि पांचवीं बार ही हर्षल पटेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं और इनमें से तीन बार उन्होंने ये अवॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता है। इस तरह वे चेन्नई की टीम के जानी दुश्मन बने हुए हैं। एक बार वे मुंबई इंडियंस और एक बार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। एमएस धोनी को वे अब तक तीन बार पवेलियन भेज चुके हैं। इस मैच में भी उन्होंने ही एमएस धोनी को कट शॉट पर आउट कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें