Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Even God does not want RCB to win the trophy fans reacted after IPL 2025 Suspended Indo Pak Tension Memes

भगवान भी नहीं चाहते कि...IPL सस्पेंड होने पर RCB के फैंस का टूटा दिल; आई Memes की बाढ़

IPL 2025 के सस्पेंड होने के बाद सबसे ज्यादा निराश आपको आरसीबी के फैंस नजर आएंगे, क्योंकि उनको लग रहा था कि इस साल टीम खिताब जीत जाती, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। भगवान भी यह नहीं चाहते कि आरसीबी जीते।o

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
भगवान भी नहीं चाहते कि...IPL सस्पेंड होने पर RCB के फैंस का टूटा दिल; आई Memes की बाढ़

IPL 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य तनाव के कारण स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी ट्रेंडिंग में है। आरसीबी और क्रिकेट के फैंस टीम और विराट कोहली के मजे ले रहे हैं। आरसीबी इस साल ट्रॉफी जीतने की दावेदार लग रही थी, क्योंकि 11 मैचों के बाद टीम 8 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी। बल्लेबाज से लेकर बॉलर और फील्डर से लेकर ऑलराउंडर और इम्पैक्ट प्लेयर से लेकर हर एक रणनीति टीम के काम आ रही थी, लेकिन ऐसा लगता है कि आरसीबी के नसीब में ट्रॉफी नहीं है। यही कहना है तमाम फैंस का।

आईपीएल के सस्पेंड होने के बाद एक शख्स ने एक्स पर लिखा, "यहां तक ​​कि कोई दैवीय शक्ति भी आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी नहीं जिता सकती।"

वहीं, एक अन्य यूजर ने 2021 का जिक्र किया और लिखा कि उस समय टीम लय में थी तो कोविड आ गया और आईपीएल पोस्टपोन किया गया। बाद में टूर्नामेंट खेला गया तो खिलाड़ी परफॉर्म नहीं कर पाए। अब युद्ध के कारण आईपीएल स्थगित हो गया। ऐसा लगता है कि RCB की किस्मत में IPL की ट्रॉफी नहीं है।

एक आरसीबी फैन ने लिखा, "आरसीबी के पास इस बार गंभीर मौका था, लेकिन अब आईपीएल सस्पेंड हो गया।"

विराट कोहली के फैन ने एक्स पर आरसीबी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "भगवान भी नहीं चाहते कि आरसीबी ट्रॉफी जीते।"

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू उन कुछ टीमों में शामिल है, जो 18वां सीजन आईपीएल में खेल रही है, लेकिन अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। एक दो बार टीम ट्रॉफी के नजदीक पहुंची है, लेकिन फाइनल में हार गई है। विराट कोहली ट्रॉफी जीतने और टीम को जिताने के लिए बेताब हैं, लेकिन शायद नसीब उनका साथ नहीं दे रहा। आईपीएल 2025 में टीम वाकई में दमदार खेल दिखा रही थी और घर के बाहर सभी मुकाबले उन्होंने जीते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें